Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी पहले ही मैच में हुए फ्लॉप, टीम ने बनाया है उपकप्तान

Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश रहा है. बता दें कि वो बिहार के लिए खेल रहे हैं और टीम ने उन्हें उपकप्तान बनाया है.

Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश रहा है. बता दें कि वो बिहार के लिए खेल रहे हैं और टीम ने उन्हें उपकप्तान बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Photograph: (Social Media)

Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy 2025-26) के सीजन की आज, 15 अक्टूबर से आगाज हो गया है. इस सीजन के प्लेट ग्रुप के पहला मैच  बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. इस सीजन के लिए बिहार की टीम में वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है. उपकप्तान बनने के बाद पहले ही मैच में वैभव का बल्ला खामोश रहा.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला

वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस मैच में वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए पारी का आगाज करने आए थे. पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के लगाए. इसके बाद छठें गेंद पर उन्हें याब निया ने बोल्ड आउट किया. वैभव 5 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस मैच में भी उन्होंने टी20 अंदाज में खेलने शुरू किया था, लेकिन ये रेड बॉल क्रिकेट है. इसमें क्रीज पर संयम दिखाना होता है. इसलिए वो जल्दी आउट हो गए. 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वैभव ने की थी अच्छी बल्लेबाजी

वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने नजर आए थे. 3 वनडे मैचों में वो सिर्फ एक अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 113 रन की पारी खेली थी. जबकि दूसरे मैच में वो पहली पारी में 20 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में वो डक आउट हुए थे. 

बिहार के लिए साकिब हुसैन ने लिए 6 विकेट

बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. इस मैच में बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल की पहली पारी को 105 रनों पर समेट दिया. बिहार के लिए साकिब हुसैन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि अमोद यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: विराट और रोहित पर पैट कमिंस के बयान से मचा हड़कंप, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर के सामने जडेजा पड़े फीके, WTC में तीसरी बार किया ये कारनामा

vaibhav suryavanshi ranji trophy cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment