/newsnation/media/media_files/2025/12/21/vaibhav-suryavanshi-get-out-on-26-runs-against-pakistan-in-under-19-asia-cup-2025-2025-12-21-15-28-08.jpg)
Vaibhav Suryavanshi get out on 26 runs against pakistan in under 19 asia cup 2025
Vaibhav Suryavanshi: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को एक के बाद एक झटके लगे और तीसरा विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा. वैभव से सभी को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.
वैभव सूर्यवंशी हुए 26 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. वहीं, भारतीय स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी भी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. वैभव को पाकिस्तान की टीम ने जीवनदान दिया था, जब वह 25 के स्कोर पर थे. लेकिन, वैभव इसका फायदा नहीं उठा सके और महज 26(10) के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इस दौरान वैभव ने 1 चौका और 3 छक्के लगाए हैं.
Lafda between Vaibhav Suryawanshi and Ali Raza, Suryavanshi showing ali raza and porkies their right place.🤣🔥 #INDvsPAKpic.twitter.com/pspUjd50jD
— U’ (@toxify_vkf) December 21, 2025
59 के स्कोर पर भारत ने गंवा दिए 4 विकेट
अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल में 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे हैं और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आयुष म्हात्रे 2, एरोन जॉर्ज 16, विहान मल्होत्रा 7 और वैभव सूर्यवंशी 26 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को मिला है 348 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाजी चुनी थी, जहां पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 347 रन बोर्ड पर लगा दिए और भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 172 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: IND U19 VS PAK U19: फाइनल में पाकिस्तान ने की शानदार बल्लेबाजी, भारत को मिला 348 रनों का लक्ष्य
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us