IND U19 VS PAK U19: फाइनल में पाकिस्तान ने की शानदार बल्लेबाजी, भारत को मिला 348 रनों का लक्ष्य

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND U19 VS PAK U19 inning update

IND U19 VS PAK U19 inning update

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली. टीम ने 50 ओवर में 347/8 रन बोर्ड पर लगाए हैं. इस दौरान समीर मिन्हास ने 172 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. अब भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य है. देखने वाली बात है कि भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल करके ट्रॉफी भारत ला पाएंगे या नहीं.

Advertisment

पाकिस्तान ने भारत को दिया 348 रनों का लक्ष्य

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है. फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज समीन मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी की और 172  रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भले ही समीर दोहरे शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान टीम को उस स्कोर तक पहुंचाया है, जो फाइनल के लिए एक अच्छा स्कोर है.

समीर मिन्हास ने खेली 172 रनों की पारी

भारत के साथ खेले जा रहे फाइनल मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने कमाल की बल्लेबाजी की. पहले तो उन्होंने 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. फिर 113 गेंदों पर 172 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.21 का रहा.

भारतीय गेंदबाजों ने की कमाल की वापसी

भले ही शुरुआत में भारतीय गेंदबाज ज्यादा विकेट न निकाल पा रहे हो, लेकिन समीर मिन्हास को आउट करने के बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने 25 रनों के अंदर 5 विकेट चटका लिए. दीपेश देवेंद्रन ने पाकिस्तान के 3 विकेट लिए. हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने 2-2 विकेट लिए और कनिष्क चौहान ने 1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: IND U19 VS PAK U19: फाइनल में चमका पाकिस्तानी ओपनर, भारत के खिलाफ लगा दिया तूफानी शतक

under 19 asia cup
Advertisment