IND U19 VS PAK U19: फाइनल में चमका पाकिस्तानी ओपनर, भारत के खिलाफ लगा दिया तूफानी शतक

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशऱिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है.

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशऱिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND U19 VS PAK U19 sameer minhas score century against india in under-19 asia cup 2025

IND U19 VS PAK U19 sameer minhas score century against india in under-19 asia cup 2025

IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. जहां, सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए ये शतक महज 71 गेंदों में लगाया है.

Advertisment

समीर मिन्हास ने लगाया शतक

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगा दिया है. भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करते हुए समीर ने 71 गेंदों में शतक लगाया है. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 145.07 का रहा.

भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आ रहे हैं. हेनिल पटेल ने हमजा जहूर को 18 और उस्मान खान को खिलान पटेल ने 35 रन पर आउट किया. मगर, अब भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिख रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. समीर और अहमद हुसैन मिलकर पाकिस्तान के स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत U19 : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

पाकिस्तान U19 : हमजा जहूर (विकेटकीपर), समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम

ये भी पढ़ें: IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: फाइनल में समीर मिन्हास ने लगाया शतक, बड़े स्कोर की तरफ पाकिस्तान टीम

under 19 asia cup
Advertisment