/newsnation/media/media_files/2026/01/14/vaibhav-suryavanshi-2026-01-14-13-25-19.jpg)
Vaibhav Suryavanshi Photograph: (X/BCCI)
Vaibhav Suryavanshi: भारत के 14 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर तहलका मचा दिया है. वैभव ने आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 7वें मैच में ये कमाल किया है. आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव ने धमाल मचा दिया है.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 25 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत के लिए यूथ वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
गिल और यशस्वी के क्लब में मारी एंट्री
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 1000 रन पूरे कर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों के क्लब में भी एंट्री कर ली है. भारत के लिए यूथ वनडे में यशस्वी जायवसवाल के नाम 1386 रन दर्ज हैं, जबकि शुभमन गिल ने 1149 रन बनाए हैं. अब वैभव भी इन स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.
𝙅𝙪𝙨𝙩 𝙎𝙤𝙤𝙧𝙮𝙖𝙫𝙖𝙣𝙨𝙝𝙞 𝙩𝙝𝙞𝙣𝙜𝙨 😲
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 17, 2026
ICC Mens U19 WC | 🇮🇳 🆚 🇧🇩👉 LIVE NOW ➡️ https://t.co/DGP23ftABGpic.twitter.com/LchANceMDr
भारत के लिए यूथ वनडे (अंडर-19) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- विजय जोल : मैच -36, रन - 1404, शतक - 4 / अर्धशतक -7
- यशस्वी जायसवाल : मैच -27, रन - 1386, शतक - 3 / अर्धशतक -12
- तन्मय श्रीवास्तव : मैच -34, रन - 1316, शतक - 2 / अर्धशतक -11
- शुभमन गिल : मैच -16, रन - 1149, शतक - 4 / अर्धशतक - 6
- उनमुक्त चंद : मैच -21, रन - 1149, शतक - 5 / अर्धशतक - 4
- सरफराज खान : मैच -33, रन - 1080, शतक - 1 / अर्धशतक -11
- वैभव सूर्यवंशी : मैच -20*, रन - 1013, शतक - 3 / अर्धशतक - 4
जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले जा रहे इस मैच में वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने अब तक 19 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रन बना लिए हैं. वो मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात लगातार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ मचाया धमाल, सिर्फ 4 रन बनाकर ही निकले आगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us