U-19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी रचेंगे इतिहास, जानिए किस बल्लेबाज को पीछे छोड़कर बनाएंगे नया रिकॉर्ड

U-19 World Cup 2026: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के पास 24 जनवरी को इतिहास रचने का मौका होगा. वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

U-19 World Cup 2026: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के पास 24 जनवरी को इतिहास रचने का मौका होगा. वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
vaibhav suryavanshi

vaibhav suryavanshi

U-19 World Cup 2026: भारत के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं. अब एक बार फिर से वो अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. दरअसल, भारत अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 के बीच 24 जनवरी यानी शनिवार को जिम्बाब्वे के बुलावायो में मैच खेला जाने वाला है. ये भारतीय टीम का लीग स्टेज का अंतिम मैच है.

Advertisment

वैभव के पास जलवा बिखेरने का मौका

ऐसे में वैभव सूर्यवंशी कल दोपहर 1 बजे से बल्ले के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. वैभव भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बनने से सिर्फ 33 रन दूर हैं.

इस समय वैभव सूर्यवंशी ने भारत की ओर से यूथ वनडे में 20 मैचों में 3 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 1047 रन बनाए हैं. वो यूथ वनडे में सरफराज खान को पीछे छोड़ने से मात्र 33 रन पीछे हैं. इस मैच में इतने रन बनाते ही वो सरफराज खान को पीछे छोड़ देंगे.

भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सरफराज खान 33 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1080 रन बनाए हैं. वैभव उनसे सिर्फ 33 रन पीछे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर वैभव जमकर बरसाना चाहेंगे.

वैभव उन्मुक्त और गिल को देंगे मात

वैभव अगर इस मैच में 102 रन बनाते हैं तो वो उन्मुक्त चंद और शुभमन गिल को भी भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं, जो इस समय क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

आईसीसी मेंस अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में भारत ने अब तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें अपने दोनों मैचों में जीत मिली है. भारत ने यूएसए और बांग्लादेश को धूल चटाई है. टीम इंडिया पहले ही अपने ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस मैच में अपने आपको सुपर-8 से पहले तैयार करने का मौका होगा.

यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन

  1. विजय जोल : मैच -36, रन - 1404, शतक - 4 / अर्धशतक -7
  2. यशस्वी जायसवाल : मैच -27, रन - 1386, शतक - 3 / अर्धशतक -12
  3. तन्मय श्रीवास्तव : मैच -34, रन - 1316, शतक - 2 / अर्धशतक -11
  4. शुभमन गिल : मैच -16, रन - 1149, शतक - 4 / अर्धशतक - 6
  5. उन्मुक्त चंद : मैच -21, रन - 1149, शतक - 5 / अर्धशतक - 4
  6. सरफराज खान : मैच -33, रन - 1080, शतक - 1 / अर्धशतक -11
  7. वैभव सूर्यवंशी : मैच -20*, रन - 1047, शतक - 3 / अर्धशतक - 4

ये भी पढ़ें : T20 क्रिकेट में भारत की न्यूजीलैंड पर रन और विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत, जानिए उन मैचों की पूरी डिटेल

vaibhav suryavanshi Under 19 World Cup 2026
Advertisment