T20 क्रिकेट में भारत की न्यूजीलैंड पर रन और विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत, जानिए उन मैचों की पूरी डिटेल

IND vs NZ T20: आज हम भारत की न्यूजीलैंड पर रन और विकेट के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत के बारे में आपको बताने वाले हैं. आइए उन मैचों पर विस्तार से नजर डालते हैं.

IND vs NZ T20: आज हम भारत की न्यूजीलैंड पर रन और विकेट के हिसाब से दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत के बारे में आपको बताने वाले हैं. आइए उन मैचों पर विस्तार से नजर डालते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND vs NZ T20

IND vs NZ T20 Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है, जहां इस समय वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में 21 जनवरी को खेला गया, जिसे भारत ने 48 रनों से जीत लिया था. अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज यानी 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले से पहले आज हम आपको न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों और विकेट के हिसाब से मिली सबसे बड़ी जीत के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment

भारत की न्यूजीलैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

भारत की न्यूजीलैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत अहमदाबाद में आई थी. ये जीत भारत ने न्यूजीलैंड के ऊपर 2023 में दर्ज की थी. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी 2023 को द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 234 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 12.1ओवर में 66 रनों पर ढेर हो गई और 168 रनों से मैच हार गई. इस मैच में शुभमन गिल ने 126* रनों की शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था.

भारत की न्यूजीलैंड पर विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

भारत की न्यूजीलैंड पर विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत ऑकलैंड में आई थी. ये जीत भारत ने न्यूजीलैंड पर 2019 में हासिल की थी. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच 8 फरवरी 2019 को बाइलेट्रल सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा भारतीय क्रिकेट टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 162 रन बनाकर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. भारत की न्यूजीलैंड पर विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 7 विकेट से हैं.  

ये भी पढ़ें :IND vs NZ 2nd T20: भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव, ये स्टार खिलाड़ियों हो सकता है बाहर, जानें कौन लेगा जगह?

SURYAKUMAR YADAV abhishek sharma ind vs nz t20
Advertisment