/newsnation/media/media_files/2026/01/23/team-india-2026-01-23-08-15-44.jpg)
Team India Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम 7 बजे से रायपुर में पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 कैसी होगी इसको लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे. वो जानना चाह रहे होंगे कि क्या भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होगा या नहीं. तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.
भारत की प्लेइंग-11 में हो सकता है बड़ा बदलाव
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बढ़ाना चाहेगी. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव हो सकता है.
Will #TeamIndia do a double over the Kiwis? 👀🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 23, 2026
After a fiery start, SKYBALL aims to continue the domination & make it 2-0 against New Zealand!#INDvNZ | 2nd T20I 👉 FRI, 23rd JAN, 6 PM pic.twitter.com/lFHwRVpXmK
इस खिलाड़ी की प्लेइंग-11 से हो सकती है छुट्टी
रायपुर में खेले जाने वाले इस मैच से टीम के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान अक्षर पटेल प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं. नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में अक्षर को चोट लगी थी. वो बॉलिंग के दौरान अपनी उंगली चोटिल करवा बैठे थे. उनकी उंगली से खून निकलता हुआ देखा गया था. ऐसे में उनके दूसरे टी20 की प्लेइंग-11 से बाहर होने की संभावानाएं हैं.
ये खिलाड़ी प्लेइंग-11 में लेगा अक्षर पटेल की जगह
इस मैच से अगर अक्षर पटेल बाहर हो जाते हैं तो प्लेइंग-11 में उनकी जगह पर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. कुलदीप टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं. वो टीम की बॉलिंग को मजबूत कर सकते हैं. रायपुर में गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को मदद करती है. ऐसे में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd T20: रायपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us