IND vs NZ 2nd T20: रायपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रायपुर में होने वाला है. उससे पहले हम आपको पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं.

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रायपुर में होने वाला है. उससे पहले हम आपको पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND vs NZ 2nd T20

IND vs NZ 2nd T20 Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया इस सीरीज का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ 23 जनवरी के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम खेलने वाली है. ये मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 6:30 पर होगा. उससे पहले आज हम आपको इस मैच की पिच रिपोर्ट और रायपुर के मौसम के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

पिच रिपोर्ट

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर डबल पेस देखा जाता है. ऐसे में पेसर बल्लेबाजों को शुरुआत में तंग करते हैं. इसके बाद पुरानी गेंद से यहां पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 से 180 रहता है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 से 155 के बीच है.

वेदर रिपोर्ट

रायपुर का मौसम 23 जनवरी को अच्छा रहने वाले वाला है. दर्शकों को पूरा मैच देखने के लिए मिलने वाला है. एक्यूवेदर कि रिपोर्ट के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां पर हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. शाम के समय मौसम ठंडा हो जाएगा और मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं हैं. 

भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11 

भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड :  टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी. 

ये भी पढ़ें :41 साल की उम्र में गेंदबाज ने रफ्तार से मचाया तहलका, वसीम अकरम से भी तेज फेंक डाली गेंद

weather report pitch report IND vs NZ 2nd T20
Advertisment