41 साल की उम्र में गेंदबाज ने रफ्तार से मचाया तहलका, वसीम अकरम से भी तेज फेंक डाली गेंद

BBL 2026: क्रिकेट के मैदान पर एक 41 साल के गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया है. इस उम्र में उनकी ऐसी रफ्तार काबिले तारीफ है.

BBL 2026: क्रिकेट के मैदान पर एक 41 साल के गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर दिया है. इस उम्र में उनकी ऐसी रफ्तार काबिले तारीफ है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Wasim Akram says sachin tendulakar was most complete batsman and He had no weaknesses

Wasim Akram says sachin tendulakar was most complete batsman and He had no weaknesses

BBL 2026: क्रिकेट के मैदान पर हमें वो सब कुछ देखने के लिए मिलता है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं. क्रिकेट की पिच पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो कल्पना से भी परे होता है. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के ग्राउंड से एक बार फिर सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. आज हम आपको इस बारे में ही बताने वाले हैं. 

Advertisment

दरअसल, 41 साल की उम्र में एक तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. इस गेंदबाज ने 41 साल की उम्र में उस रफ्तार से गेंद डाली है, जिससे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम डाला करते थे. 

वसीम अकरम से भी तेज डाली गेंद 

वसीम अकरम की औसत गति 130-145 किमी/घंटा की थी. इस गेंदबाज ने 41 साल की उम्र में उनकी औसत स्पीड से तेज गेंद डाली है. इस उम्र में तो क्रिकेट के अच्छे से अच्छे खिलाड़ी संन्यास ले लिया करते हैं, लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड से धमाल मचा दिया है. 

आपको बता दें कि, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट लीग की है. बिग बैश लीग 2026 में बीते बुधवार को होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के 41 वर्षीय गेंदबाज पीटर सिडल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

सिडल ने स्पीड से किया सभी को हैरान

पीटर सिडल ने 145.8KMPH की रफ्तार से गेंद फेंक कर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के 8वें ओवर की 4 गेंद इतनी तेज डाली कि सभी हैरान रह गए. उनकी इस गेंद को पकड़ने में विकेटकीपर को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया. 

पीटर सिडल का करियर 

पीटर सिडल ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 20 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम 221 टेस्ट, 17 वनडे और 3 टी20 विकेट दर्ज हैं.  इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

ये भी पढ़ें :मोहम्मद सिराज को मिली कप्तानी, जानिए किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं मैच

Wasim Akram Peter Siddle BBL 2026
Advertisment