मोहम्मद सिराज को मिली कप्तानी, जानिए किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं मैच

Mohammed Siraj : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक नए रोल में नजर आ रहे हैं. आज वो हैदराबाद में कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Mohammed Siraj : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक नए रोल में नजर आ रहे हैं. आज वो हैदराबाद में कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Photograph: (ANI)

Mohammed Siraj : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने नागपुर में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर जीत लिया है. भारत का अगला मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाने वाला है. आज भारतीय क्रिकेट टीम कोई मैच नहीं खेल रही है. उनका रेस्ट डे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर को सुनकर टीम इंडिया के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. 

Advertisment

नए रोल में दिखे मोहम्मद सिराज

दरअसल, भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज एक नए रोल में नजर आ रहे हैं. वो मैदान पर पहली बार बतौर कप्तान उतरे हैं. जी हां, सिराज आज के मैच में कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान सिराज पहली बार टीम को संभाल रहे हैं. 

कप्तानी कर रहे हैं मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज रणजी ट्रॉफी 2026 में कप्तानी कर रहे हैं. सिराज हैदराबाद क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वो हैदराबाद में मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे ग्रुप डी के मुकाबले में आज बतौर कप्तान उतरे हैं.

अब तक कैसा है मैच का हाल

इस मैच में कप्तान सिराज ने हैदराबाद के लिए टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया. मुंबई की टीम अब तक इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 79 रन बना चुकी है. अखिल हेरवाडकर 27 और आकाश आनंद 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

सिराज ने आकाश को पवेलियन भेजकर बतौर कप्तान अपनी पहली विकेट हासिल की. इस समय मुंबई के लिए मुशीर खान 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ कप्तान सिद्धेश लाड 7 दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20I मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

Team India Mohammed Siraj ranji trophy
Advertisment