Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने SMAT में जो किया, वो अब तक नहीं कर पाया कोई भारतीय क्रिकेटर

Vaibhav Suryavanshi: भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है.

Vaibhav Suryavanshi: भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर इतिहास रच दिया. हालांकि, वैभव का ये शतक उनकी बिहार की टीम को जीत नहीं दिला सका, लेकिन इसके बाद से ही हर तरफ 14 साल के इस युवा खिलाड़ी के नाम की ही चर्चा है. वैभव ने इस शतक के साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज कराते हुए एक महारिकॉर्ड बनाया है, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi ने लगाया शतक

SMAT 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ दिया. वैभव ने पहले तो 58 गेंदों में शतक लगाया और फिर 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और छक्के निकले. हालांकि, वैभव का शतक बिहार के काम नहीं आ सका, क्योंकि टीम को महाराष्ट्र के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Vaibhav Suryavanshi ने बनाया रिकॉर्ड

बिहार के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उनका ये शतक 14 साल और 250 दिन की उम्र में आया और इसी के साथ वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. इतना ही नहीं, सूर्यवंशी 14 साल और सिर्फ 17 टी20 मैचों की उम्र में 3 टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

T20 क्रिकेट में है Vaibhav Suryavanshi का जलवा

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 पारियों में 209.77 की स्ट्राइक रेट और 42.93 के औसत से 644 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. वैभव ने इस दौरान 58 छक्के और 47 चौके लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

vaibhav suryavanshi
Advertisment