वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 14 साल की उम्र में वो कारनामा कर दिखाया है, जो कोई भी क्रिकेटर आज तक नहीं कर सका.

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 14 साल की उम्र में वो कारनामा कर दिखाया है, जो कोई भी क्रिकेटर आज तक नहीं कर सका.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Vaibhav Suryavanshi becomes first player in cricket history who score six century different countries age of 14

Vaibhav Suryavanshi becomes first player in cricket history who score six century different countries age of 14 Photograph: (X/BCCI)

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं. वैभव ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई यूथ ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे अधिक रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता. इस सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाने का साथ ही वैभव ने इतिहास रच दिया है और वो कारनामा कर दिया है, जो आज तक कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका था.

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

स्टार बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi ने तीसरे वनडे मैच में 63 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया. वह 73 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 10 छक्के निकले, स्ट्राइक रेट 171.62 का रहा. वहीं, दूसरे मुकाबले में वैभव ने 24 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 छक्के और 1 चौका लगाया था. पहले मैच में वह 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले वैभव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.

शतक लगाने के साथ ही रच दिया इतिहास

साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई यूथ ODI सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और शतक ठोका. इसी के साथ वैभव ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. वह 14 साल की उम्र में 6 अलग-अलग देशों में शतक लगाने वाले भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. वैभव ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, यूएई, कतर, ऑस्ट्रेलिया और भारत में सेंचुरी बनाई हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह अंडर-19 वनडे सीरीज में विरोधी टीम का क्लीन स्वीप करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड उन्मुक्त चंद के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 5-0 से वनडे सीरीज में हराया था. वैभव की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से धूल चटाई.

14 साल की उम्र में 8 शतक लगा चुके हैं 

आईपीएल में शतक

इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे शतक और टेस्ट शतक में शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट शतक में शतक

इंडिया ए के लिए राइजिंग एशिया कप में शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक

अंडर 19 एशिया कप में शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में शतक

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी के लिए रविचंद्रन अश्विन ने किया खास पोस्ट, लिखा- 'ये सब क्या है भाई'

vaibhav suryavanshi
Advertisment