/newsnation/media/media_files/2025/12/26/vaibhav-suryavanshi-awarded-pradhanmantri-rashtriya-bal-puraskar-by-president-of-india-2025-12-26-11-16-32.jpg)
Vaibhav Suryavanshi awarded Pradhanmantri Rashtriya Bal Puraskar by president of india
Vaibhav Suryavanshi: बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में अपने नाम का डंका बना दिया है. वह जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं. भारतीय ही नहीं विदेशी धरती पर भी वह ऐसा प्रदर्शन करते दिखे हैं. अब 14 साल के वैभव को राष्ट्रपति एक खास सम्मान से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार से वैभव सूर्यवंशी हुए सम्मानित
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस युवा खिलाड़ी ने दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है. आपको बता दें, ये हर साल भारत के उन बच्चों को प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान है. यह पुरस्कार वीरता,कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा खेल के क्षेत्रों में असाधारण उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है.
LIVE: President Droupadi Murmu’s address at the presentation of Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar at Vigyan Bhavan, New Delhi https://t.co/lMFYCiBibD
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 26, 2025
वैभव ने 2025 में लगाए हैं 5 शतक
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इस साल अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 7 शतक लगाए हैं. ये सफर आईपीएल से शुरू हुआ, जहां उन्होंने 35 गेंद पर शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने यूथ ओडीआई, यूथ टेस्ट, इंडिया ए, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अंडर-19 एशिया कप और फिर विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में सेंचुरी लगाई.
- Hundred in IPL ✅
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2025
- Hundred in Youth ODI ✅
- Hundred in Youth Test ✅
- Hundred for India A ✅
- Hundred in SMAT ✅
- Hundred in U-19 Asia Cup ✅
- Hundred in VHT ✅
ONE & ONLY 14-YEAR-OLD VAIBHAV SURYAVANSHI IN 2025. 🥶 pic.twitter.com/XkpH3tjSYt
मणिपुर के खिलाफ नहीं खेल रहे वैभव सूर्यवंशी
भारतीय स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था और फिर 191 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे. अब दूसरे मुकाबले में वैभव से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:Virat Kohli ने विजय हजारे में खेली एक और कमाल की पारी, इस बार इतने रन बनाकर हुए आउट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us