/newsnation/media/media_files/2026/01/02/usman-khawaja-2026-01-02-13-12-21.jpg)
Usman Khawaja Photograph: (instagram)
Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 4 से 8 जनवरी तक खेले जाने वाले एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में सिडनी टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है. उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को अटेंड किया. इस दौरान उन्होंने अपने शुरुआती करियर को लेकर बड़ी बात बोली है. ख्वाजा ने क्या बोला आइए जानते हैं.
ख्वाजा का भेदभाव पर बड़ा बयान
ख्वाजा के अनुसार उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में पाकिस्तानी मूल का होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय स्टीरियोटाइप्स का सामना किया. उनका जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर थे. उस्मान ख्वाजा ने कहा कि, उनके लिए रास्ता बिल्कुल आसान नहीं था. उनसे व्हाइट और ब्लैक को लेकर भेदभाव किया जाता है.
ख्वाजा - मेरे साथ अलग बर्ताव हुआ
उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा थोड़ा अलग महसूस किया है अब भी. मैं एक कलर्ड क्रिकेटर हूं. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम हमारी बेस्ट टीम है. यह हमारा गर्व और खुशी है लेकिन मैंने कई मामलों में बहुत अलग भी महसूस किया है, जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया, जिस तरह से चीजें हुईं'.
उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे लगा कि मुझे यह बात उठानी चाहिए. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता था लेकिन मैं बस चाहता हूं कि अगले उस्मान ख्वाजा का सफर अलग हो. मैं चाहता हूं कि आप उनके साथ एक जैसा बर्ताव करें उनके बारे में नस्ल के आधार पर कोई स्टीरियोटाइप न रखें'.
उस्मान ख्वाजा का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैचों की 157 पारियों में 16 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 6206 रन बनाए हैं. उन्होंने 40 वनडे मैचों में 2 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 1554 रन बनाए हैं. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 241 रन बनाए हैं.
ये खबर भी पढ़ें: Furqan Bhat पर चली तलवार, हेलमेट पर फिलिस्तीन का फ्लैग लगाकर खेलने की मिली सजा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us