Furqan Bhat पर चली तलवार, हेलमेट पर फिलिस्तीन का फ्लैग लगाकर खेलने की मिली सजा?

Furqan Bhat: जम्मू-कश्मीर में खेली जा रही क्रिकेट लीग में फुरकान भट्ट फिलिस्तीन का फ्लैग हेलमेट पर लगाकर खेलने के लिए मैदान पर उतरे. इस पर बवाल मच गया है.

Furqan Bhat: जम्मू-कश्मीर में खेली जा रही क्रिकेट लीग में फुरकान भट्ट फिलिस्तीन का फ्लैग हेलमेट पर लगाकर खेलने के लिए मैदान पर उतरे. इस पर बवाल मच गया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Furqan Bhat

Furqan Bhat Photograph: (Jammu Kashmir Cricket)

Furqan Bhat: जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के मैदान से एक बड़ा विवाद सामने आया है. ये विवाद तब सामने आया जम्मू में खेली जा रही क्रिकेट लीग के दौरान फुरकान भट्ट नाम का एक खिलाड़ी मैच के दौरान हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आया. बुधवार यानी 31 दिसंबर को जम्मू में जेके11 किंग्स और जम्मू ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच में वो हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा पहन कर आए. इस घटना में शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्रिकेटर फुरकान भट्ट को पूछताछ के लिए बुला लिया. अब उन पर पैनी नजर बनी हुई है. 

Advertisment

टीम ऑर्गेनाइजर ने दी जानकारी

इस मामले में टीम के ऑर्गेनाइजर जाहिद भट्ट ने पुलिस को जानकारी दी. उन्होंने फोन कॉल पर पुलिस बताया कि उनको खिलाड़ी के फिलिस्तीन के झंडे पहनने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उनसे भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. ये मामला देखते ही देखते तूल पकड़ने लगा और ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से वायरल हो गई. 

लीग से बैन करने का लिया गया फैसला

अब इस पूरे मामले में फुरकान भट्ट पर बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस ने उन्हें समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया. फुरकान के भविष्य में इस लीग में खेलने पर बैन लगाने का फैसला लिया है. अभी तक इस फैसले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस फैसले के बाद अब उनका क्रिकेट करियर अधर में लटक गया है. अब वो इस लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जबकि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. 

बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा बयान

इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत में रहना है तो भारत का झंडा ही लगाना होगा, जिस किसी ने भी फिलिस्तीन का झंडा लगाया है तो माना जाएगा उनका भारत से प्रेम नहीं है. जिन को भारत से प्रेम नहीं है भारत से चला जाए'. उनके अलावा सोशल मीडिया पर भी फुरकान के लिए आक्रोश देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई मौके सामने आए हैं. जब लोग फिलिस्तीन का झंडा पहनकर सामने आए हैं. जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश के देवरिया में ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे वाली टी-शर्ट पहनने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था. उसी महीने आगरा में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में एक और आदमी को गिरफ्तार किया गया था.

ये खबर भी पढ़ें: हेलमेट पर फिलिस्तीन फ्लैग लगाकर बैटिंग करने उतरा जम्मू-कश्मीर का क्रिकेटर, पुलिस ने बुला लिया

jammu-kashmir Palestinian
Advertisment