New Update
पढ़ने के लिए खेला क्रिकेट, फीस के लिए बेचा स्नैक्स( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पढ़ने के लिए खेला क्रिकेट, फीस के लिए बेचा स्नैक्स( Photo Credit : Social Media)
Haris Rauf ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी करियर की दर्दभरी कहानी शेयर की. उन्होंने बताया कि वो अपनी स्कूल की फीस भरने के लिए स्नैक्स बेचा करते थे. मौजूदा वक्त में हरिस रऊफ की दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिनती होती है. भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में पाकिस्तानी के लिए उनकी मुख्य भूमिका रहने वाली है.
हारिस रऊफ ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बात करते हुए अपने शुरुआती दिनों की कहानी शेयर की. उन्होंने बताया कि वो पढ़ाई के लिए स्नैक्स बेचा करते थे. इसके अलावा उन्होंने यह बी बताया कि कैसे टेप बॉल क्रिकेट ने उन्हें सहारा दिया. रऊफ ने बताया, 'मैट्रिक के बाद, मैं अपनी स्कूल फीस भरने के लिए रविवार को मार्केट में स्नैक्स (निम्को) बेचा करता था. बाकी हफ्ता मैं स्कूल और एकेडमी जाता था.'
पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने आगे बताया, 'जब मैंने यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, तब मेरे पिता की इतनी कमाई नहीं थी कि वो मेरी फीस भर सकें और मैं भी खर्च नहीं झेल सकता था, लेकिन टेप बॉल क्रिकेट के जरिए मैं आसानी ने अपनी फीस मैनेज कर लेता था. पाकिस्तान में जो लड़के पेशेवर रूप से टेप-बॉल खेलते हैं, वो महीने में आसानी से 2 से 2.5 लाख कमा लेते हैं. मैं इतना कमाता था और अपनी मां को देता था, लेकिन मैंने अपनी इतनी कमाई के बारे में पिता को कभी नहीं बताया.'
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 : रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड! इस मामले में सचिन को छोड़ सकते हैं पीछे
वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होना है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में ही नीदरलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं पाकिस्तान अपने दूसरे मैच में भी हैदराबाद में श्रीलंका से भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट में हरिस रऊफ पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.