वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड!( Photo Credit : Social Media)
Rohit Sharma World Cup Records : भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस वर्ल्ड कप में उनके पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है. दरअसल रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. इस रिकॉर्ड को हासिल करने से वह सिर्फ एक शतक दूर हैं. हिटमैन ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक जड़ चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम भी वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है.
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए दो वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वह साल 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 17 मैच खेलते हुए कुल 978 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी बल्लेबाजी औसत 65.20 और स्ट्राइक रेट 95.97 का रहा है. वही इस मैचों में 23 छक्के भी जड़ चुके हैं. हिटमैन का वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर 140 रहा है. पिछला वर्ल्ड कप रोहित के लिए काफी शानदार रहा था. ऐसे में वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम शामिल होना भी तय है.
इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं हिटमैन
रोहित शर्मा की वर्तमान फॉर्म को देखें तो वह निश्चित तौर पर वनडे वर्ल्ड कप शतकों की इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. हाल में खेले गए एशिया कप में रोहित शर्मा ने कई बेहतरीन पारियां खेल भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी. Rohit Sharma की पिछली पांच वनडे पारियों का बात करें तो उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. पिछली पांच पारियों में रोहित शर्मा का बैटिंग औसत 66 का रहा है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में 81 रनों की कमाल की पारी खेली थी. रोहित ने पिछली पांच वनडे पारियों में क्रमश: 74*, 56, 53, 0 और 81 रन बनाए हैं.