IND-U19 vs USA U-19: भारतीय गेंदबाजों ने यूएस को 107 रनों पर किया ढेर, हेनिल पटेल ने लिए 5 विकेट हॉल

IND-U19 vs USA U-19: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने यूएस की टीम को 107 रनों पर समेट दिया है. टीम इंडिया के लिए हेनिल पटेल ने 5 विकेट हॉल लिए.

IND-U19 vs USA U-19: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने यूएस की टीम को 107 रनों पर समेट दिया है. टीम इंडिया के लिए हेनिल पटेल ने 5 विकेट हॉल लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
India U-19 vs USA-19

India U-19 vs USA-19 Photograph: (X/BCCI)

IND-U19 vs USA U-19: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच भारत अंडर-19 और यूएस अंडर-19 टीम के बीच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने 35.2 ओवरों में 107 रनों पर समेट दिया. अब भारत के सामने जीत के लिए सिर्फ 108 रनों का लक्ष्य है. टीम इंडिया के लिए हेनिल पटेल ने 5 विकेट हॉल लिए.

Advertisment

USA की शुरुआत रही बेहद खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएस टीम की शुरुआत ही खराब रही. टीम ने 1 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. अमरिंदर गिल एक रन बनाकर हेनिल पटेल का शिकार बने. यूएस टीम के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाए. 

नीतीश रेड्डी सुदिनी ने यूएस के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

USA टीम के लिए नीतीश रेड्डी सुदिनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 52 गेंदों प 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका निकला. वहीं अदनीत झांब 41 गेंद पर 18 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. इसके अलावा साहिल गर्ग 28 गेंद पर 16 और अर्जुन महेश ने 29 गेंद पर 16 रन बनाए.

हेनिल पटेल ने लिए 5 विकेट

एक समय 39 रन के स्कोर पर यूएस की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जिसके बाद ऐसा लगा कि टीम 100 रनों के स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी. हालांकि इन प्लेयर्स के दम पर यूएस की टीम 100 रनों के स्कोर को पार किया. वहीं भारत के लिए हेनिल पटेल ने 5 विकेट हॉल लेकर धमाल मचाया.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11 - आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल.

यूएसए की प्लेइंग 11 - साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेट कीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पिडी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी.

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026 से पहले दिग्गज का बड़ा बयान, जानिए किस भारतीय खिलाड़ी पर लगाया दांव

vaibhav suryavanshi Under 19 World Cup 2026 IND U-19 vs USA U-19
Advertisment