T20 World Cup 2026 से पहले दिग्गज का बड़ा बयान, जानिए किस भारतीय खिलाड़ी पर लगाया दांव

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में नजर आने वाली है. उससे पहले पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान आया है.

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में नजर आने वाली है. उससे पहले पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान आया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

team India Photograph: (X/BCCI)

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने वाली है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से 20 टीमों के साथ होने जा रही है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरने वाली है. सूर्या के कंधों पर खिताब का बचाव करने का जिम्मा होगा. इसके साथ ही सूर्या पर बल्ले के साथ रन बनाने का दारोमदार होगा.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव पर जताया दिग्गज ने भरोसा 

सूर्या का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश नजर आ रहा है. उनके बल्ले से इन दिनों रन नहीं निकल रहे हैं. सूर्या ने साल 2025 में 19 पारियों में 218 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 13.62 का रहा है. उनके बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला है. इस दौरान वो 10 बार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भरोसा जताया है. 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक इवेंट में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'सूर्या एक क्लास प्लेयर हैं. इसमें कोई शक नहीं है. मेरे अनुसार वो इस फॉर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी है. लोग एबी डिविलियर्स को महान बताते हैं, लेकिन हमारे पास अपना एक खिलाड़ी है जो वही काम करता है. मैं चाहता हूं कि सूर्या इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. एक कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि एक बैटर के तौर पर भी. मुझे उनसे कुछ बड़े रन की उम्मीद है'.

होम ग्राउंड पर होगा भारत को फायदा - हरभजन

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, 'आप जब अपने घर पर खेलते हैं तो कंडीशन को दूसरों से बेहतर जानते हैं और आपको जो सपोर्ट मिलता है वह शानदार होता है. इंडियन टीम दुनिया में कहीं भी खेलती है, तो ऐसा लगता है जैसे हम इंडिया में खेल रहे हैं. लेकिन फिर भी अपने होम ग्राउंड पर मिलने वाला सपोर्ट बहुत अलग होता है. मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम भारत में अच्छा खेलेगी'.

सूर्यकुमार यादव का शानदार टी20 करियर

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज भी रह चुके हैं. सूर्या ने भारत के लिए अब तक 99 टी20 मैचों में 21 अर्धशतक और 4 शतकों के साथ 2788 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.3 का रहा है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 163.2 का रहा है. इस फॉर्मेट में सूर्या का उच्चतम स्कोर 117 हैं. 

ये भी पढ़ें :IND VS NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये स्टार ऑलराउंडर अब टी20 वर्ल्ड कप से भी हो सकता है बाहर?

harbhajan singh SURYAKUMAR YADAV T20 world Cup 2026
Advertisment