/newsnation/media/media_files/2026/01/15/team-india-2026-01-15-10-15-23.jpg)
team India Photograph: (X/Washington Sundar)
IND VS NZ: इस समय टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने ही घर में खेले वाली है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए तैयारी का अहम मौका होगी. आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका
तिलक वर्मा जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं, उनकी सर्जरी हुई है, जिसके बाद उनके वर्ल्ड कप से बाहर होने पर खतरे के बादल मंडरा रहे है. अब टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए वाशिंगटन सुंदर अब टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं.
सुंदर वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज से भी बाहर?
सुंदर वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह पर वनडे टीम में आयुष बदोनी को मौका दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सुंदर टी20 सीरीज में भी नजर नहीं आने वाले है. अब उनके टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर भी सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है.
India all-rounder Washington Sundar was ruled out of five-match T20I series against New Zealand due to a side strain #INDvNZpic.twitter.com/nG48tynyyv
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
पहले वनडे में वाशिंगटन सुंदर को लगी थी चोट
दरअसल, वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी. उन्होंने मैच में सिर्फ 5 ओवर बॉलिंग करके मैदान छोड़ दिया था. वो बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 7 रन बनाए. इस दौरान उन्हें रनिंग करने में काफी समस्या हुआ. इसके बाद बीसीसीआई ने बताया कि साइड स्ट्रेन के कारण वह वनडे सीरीज से रुल्ड आउट हो गए हैं और उनकी जगह पर आयुष बडोनी को पहली बार टीम में शामिल किया.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें : क्यों विराट कोहली की सुरक्षा में बार-बार हो रही चूक? 5 मौके जब पिच पर पहुंचे फैंस, जानिए सजा का प्रावधान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us