/newsnation/media/media_files/2026/01/15/virat-kohli-2026-01-15-09-47-51.jpg)
virat kohli Photograph: (ANI)
Virat Kohli fan breaches security: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में धमाल मचा रहे हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए वडोदरा में खेले गए पहले मैच में 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली और राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 23 रनों का योगदान दिया. विराट टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अब विराट सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं.
विराट कोहली की लोकप्रियता लोगों के सर चढ़कर बोलती है. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. पाकिस्तान में भी विराट कोहली के नाम की गूंज सुनाई देती है. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहे हैं. विराट के कई क्रेजी फैन तो उनसे मिलने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं. वो सुरक्षा को ताक पर रखते हुए भी किंग कोहली से मिलने के लिए मैदान में कूद जाते हैं और पिच पर जाकर उनसे मिलते हैं.
राजकोट में ग्राउंड पर घुसा विराट का फैन
ऐसा ही कुछ अब एक बार फिर हुआ है. राजकोट में बीते बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में एक फैन स्टैंड से कूदकर स्टेडियम में घुस गया और विराट कोहली से जाकर मिला. ये फैन विराट कोहली को गले लगाने के लिए मैदान पर घुसा और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगा. विराट कोहली ने इस दौरान फैन को ग्राउंड से ले जाने वाले सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि, वे उनके साथ कुछ न करें'.
Fan breaches the fence and jumps into the ground, shook hands and has a cute hug with Virat Kohli 🥹❤️#INDvNZ#viratfanspic.twitter.com/6lEzDLYU4N
— Shivam Babu (@ShivamBabuYada4) January 14, 2026
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब विराट कोहली से कोई फैन मिलने के लिए सुरक्षा को ताक पर रखते हुए ग्राउंड पर पहुंचा हो. ऐसा पहले भी कई दफा हो चुका है. आज हम आपको 5 ऐसी घटनाओं के बारे में बताने वाले हैं, जब विराट कोहली से मिलने के लिए फैन स्टैंड को लांघकर पिच पर मिलने के लिए पहुंच गए हो.
दिग्विजय राठी सुरक्षा तोड़ विराट से मिलने पहुंचे
रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस फेम दिगविजय राठी भी ऐसी हरकत कर चुके हैं. साल 2019 में आईपीएल के एक मैच के दौरान दिग्विजय कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम की सुरक्षा तोड़कर मैदान में कूद गए थे. जब वो एक सेलिब्रिटी नहीं थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद ही उनकी लोकप्रियता बढ़ गई.
रांची वनडे में फैन छूने पहुंचा विराट के पैर
भारत टीम जब 30 नवंबर 2025 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही थी. तब रांची में वनडे में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा था. उस समय एक फैन के मैदान में घुसकर उनके पैर छूने पहुंच गया था. सुरक्षाकर्मियों के आने से पहले विराट ने फैन को उठाने की कोशिश भी थी, जबकि उनके क्रेजी फैन उनके कदमों में पड़ा रहा था.
The guy who ran onto the ground to touch Kohli’s feet had to jump across a net almost 5 feet wide, and the stand itself was nearly 10 feet high, that was insane. Just look at the video. And when the security dragged him back, he wasn’t scared at all. He was actually enjoying it,… pic.twitter.com/neo0o7cKzA
— Kusha Sharma (@Kushacritic) December 1, 2025
रणजी मैच में विराट के फैंस ने काटा बवाल
विराट कोहली दिल्ली की ओर से 1 फरवरी 2025 को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे. इस मैच के तीसरे दिन 3 क्रेजी फैन विराट से मिलने के लिए ग्राउंड पर पहुंच गए. ये सभी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बने गौतम गंभीर स्टैंड की जाली फांदकर मैदान में घुस गए. इसमें से दो फैन नाबालिग थे. इससे मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी भी डर गए.
A fan entered the ground to meet Virat Kohli & he touched Kohli's feet. 🥹❤️ pic.twitter.com/97SyZleaNv
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 30, 2025
आईपीएल 2025 में फिर मैदान में घुसा विराट का फैन
विराट कोहली का एक क्रेजी फैन फिर से आईपीएल 2025 में मैदान पर जब सुरक्षा घेरा तोड़ कर घुस गया जब विराट क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. वो विराट के जाकर गले लग गया. इसके कुछ समय बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से उठाकर मैदान के बाहर कर दिया.
A fan breaches security to meet Virat Kohli. The security immediately takes him away but the young boy gets loud cheers from the crowd. @RevSportzGlobal#IPL2025pic.twitter.com/Oo1J8QiNnH
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) March 22, 2025
फैंस को क्या मिलती है सजा?
जब किसी खिलाड़ी से कोई फैन इस तरह सुरक्षा घेरा तोड़कर मिलने आए तो इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से कोई स्पष्ट, व्यापक नियम नहीं हैं. लेकिन ऐसे मामलों में कार्रवाई अक्सर कठोर होती है.
पुलिस और जेल के फेर में फंस सकता है फैन
ऐसे मामलों में स्टेडियम अथॉरिटी पुलिस की मदद लेकर मैदान में घुसने वाले फैन को जेल भेज सकती है.
फैन पर लग सकता है भारी जुर्माना
ऐसे मामलों में ऐसा करने वाले फैन पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. लेकिन अकसर सुरक्षा टीम समझा-बुझाकर जाने देती है. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भारतीय फैन पर लगभग 6.5 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया था. जुर्माने की रकम तय नहीं हैं, वो कुछ भी हो सकती है.
स्टेडियम में पर भी पड़ता है असर
फैन का मैदान में घुसकर खिलाड़ी से मिलना स्टेडियम की छवि और सुरक्षा व्यवस्था को खराब करता है. सीधे मैदान या पिच पर पहुंचना सुरक्षा का गंभीर मामला है. इससे ग्राउंड को डिमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं. ऐसा किसी स्टेडियम में लगातार तीन बार होता है तो ग्राउंड को कुछ समय के लिए बैन भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत के स्टार पेसर सिराज को मिला बड़ा तोहफा, जानिए पूरी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us