IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत के स्टार पेसर सिराज को मिला बड़ा तोहफा, जानिए पूरी बात

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से हार मिली. इस हार में मोहम्मद सिराज बेरंग नजर आए और भारत के लिए कोई विकेट नहीं ले पाए.

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से हार मिली. इस हार में मोहम्मद सिराज बेरंग नजर आए और भारत के लिए कोई विकेट नहीं ले पाए.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 4 विकेट से जीता और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट बाजी मार ली. इसके साथ सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. अब इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाने वाला है. 

Advertisment

राजकोट में बेरंग नजर आए सिराज 

भारत को दूसरे वनडे मैच में बुधवार को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फीके नजर आए. वो गेंद के साथ कोई कमाल नहीं दिखा पाए. सिराज ने इस मुकाबले में 9 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. सिराज ने अपने स्पैल में 41 रन खर्च किए. 

मोहम्मद सिराज को मिला बड़ा तोहफा

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच में सिराज को एक बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, मोहम्मद सिराज को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बाकी दो मैचों के लिए हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है. अब वो रणजी ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नजर आए वाले हैं. ये पहली बार होगा जब सिराज हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.   

हैदराबाद के लिए सिराज का करियर

मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. सिराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैदराबाद की ओर से 88 मैचों की 161 पारियों में 309 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. 136 रन देकर 11 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा है.

सिराज के नाम 97 लिस्ट ए मैचों में 163 विकेट भी दर्ज हैं. वो 10 बार लिस्ट ए में फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं. उन्होंने 160 टी20 मैचों में 183 विकेट भी हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें :IND vs NZ ODI: कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी बार किया ऐसा

ind-vs-nz Mohammed Siraj ranji trophy
Advertisment