T20 World Cup 2026: यूएसए ने किया टीम का ऐलान, इस भारतीय मूल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएसए ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएसए ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
USA

USA Photograph: (ICC)

T20 World Cup 2026: यूनाइटेड स्टेट्स (USA) ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 मेंबर वाली टीम की घोषणा कर दी है, जो अगले महीने 7 फरवरी से श्रीलंका और इंडिया में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में मोनंक पटेल यूएसए की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी लीडरशिप में 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले 10 खिलाड़ी को भी इस टीम में शामिल किया गया है. 

Advertisment

यूएसए का 15 सदस्यीय स्क्वाड

टीम: मोनंक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह, एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, शैडली वान शल्कवाइक, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने.

आपको बता दें कि, USA की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इससे पहले 2024 में डेब्यू करते हुए वह सुपर 8 स्टेज में पहुंची थी. तब वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेला गया था, जिसका फाइनल भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था. ग्रुप ए में यूएसए को भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ रखा गया है. वो अपना कैंपेन 7 फरवरी को मुंबई में भारत के खिलाफ शुरू करेंगे.

इस स्क्वाड में कप्तान पटेल के अलावा, जेसी सिंह, एंड्रीज गौस, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान को जगह दी गई है. ये सभी खिलाड़ी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. 

विकेटकीपर-बल्लेबाज गौस ने 2024 एडिशन में 219 रन बनाकर बल्ले से लीड किया, जबकि नेत्रवलकर ने अपने देश के लिए टूर्नामेंट में सबसे अधिक छह विकेट लिए थे. शुभम रंजने इस बड़े आईसीसी इवेंट में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जबकि मोहम्मद मोहसिन और शेहान जयसूर्या यूएसए के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं.

USA के टी20 वर्ल्ड कप के मैच

  • 7 फरवरी - इंडिया बनाम यूएसए, मुंबई
  • 10 फरवरी - पाकिस्तान बनाम यूएसए, कोलंबो
  • 13 फरवरी - नीदरलैंड बनाम यूएसए, चेन्नई
  • 15 फरवरी - नामीबिया बनाम यूएसए, चेन्नई

ये भी पढ़ें :रोहित या विराट कौन है भारत का बेस्ट बल्लेबाज और कप्तान? इस खिलाड़ी ने बताया नाम

USA T20 world Cup 2026 Monank Patel
Advertisment