रोहित या विराट कौन है भारत का बेस्ट बल्लेबाज और कप्तान? इस खिलाड़ी ने बताया नाम

Virat Kohli and Rohit Sharm: भारत का बेस्ट बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है. इस पर भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli and Rohit Sharm: भारत का बेस्ट बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है. इस पर भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Virat Kohli and Rohit Sharma

Virat Kohli and Rohit Sharma Photograph: (ANI)

Virat Kohli and Rohit Sharm: भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप अपने शानदार प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. वो लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी को परेशान कर रहे हैं. आकाशदीप टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी की है. वो इस दिनों भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. 

Advertisment

आकाशदीप बिहार के मूल निवासी हैं. वो बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इसके साथ ही आईपीएल में केकेआर, आरसीबी और एलएसजी के लिए वो खेलते हुए नजर आए हैं. उन्होंने अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. 

आकाश ने रोहित और कोहली पर दिया बड़ा बयान

आकाशदीप ने बताया है कि उनका पसंदीदा बल्लेबाज दोनों में से कौन है और इन दोनों में से सबसे अच्छा कप्तान कौन है. आकाश ने एक निजी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि, 'विराट कोहली मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा को मेरे लिए सबसे अच्छे कप्तान हैं. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब ये दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट खेले रहे हैं. विराट और रोहित दोनों का मकदस वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है. 

आकाशदीप का टेस्ट करियर

आकाशदीप ने 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 28 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल लिया है, जबकि एक बार वो 10 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 256 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 48 मेडन ओवर भी डाले हैं.  उन्होंने बल्ले के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक भी लगाया है. उनके नाम इतने ही टेस्ट मैचों में 163 रन दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में किस भारतीय गेंदबाज की बोलती है तूती, जानिए किसके नाम दर्ज सबसे ज्यादा विकेट

Virat Kohli Akashdeep Rohit Sharm
Advertisment