IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में किस भारतीय गेंदबाज की बोलती है तूती, जानिए किसके नाम दर्ज सबसे ज्यादा विकेट?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच शनिवार को खेला जाने वाला है. उससे पहले हम आपको बताने वाले हैं कि तिरुवनंतपुरम में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच शनिवार को खेला जाने वाला है. उससे पहले हम आपको बताने वाले हैं कि तिरुवनंतपुरम में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ Photograph: (IND vs NZ)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच 31 जनवरी को खेला जाने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस सीरीज को भारत पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुका है. अब इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज 4-1 से जीतना चाहेगी. आइए उससे पहले हम आपको बताते हैं कि इस मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाजी की तूती बोलती है. किस गेंदबाज ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

Advertisment

तिरुवनंतपुरम में किस गेंदबाज ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिए हैं. उन्होंने अब तक इस मैदान पर सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं. अर्शदीप ने 2022-2023 में बीच में यहां पर सबसे 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की है. उन्होंने 48 बॉल में सिर्फ 9.75 की इकोनॉमी के साथ सिर्फ 78 रन दिए हैं. उन्होंने इस मैदान पर 4 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/32 रहा है.

तिरुवनंतपुरम में इस स्पिनर के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा विकेट

वहीं इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज की बात करें तो वो टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हैं. उन्होंने यहां पर एक मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 32 रन खर्च किए हैं. बिश्नोई ने इस मैदान पर 3 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन इस मैदान पर 3/32 हैं. 

भारत और न्यूजीलैंड के टी20 स्क्वाड 

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स.

ये खबर भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, वाशिंगटन सुंदर जल्द होंगे टीम में शामिल

Arshdeep Singh ind-vs-nz Ravi Bishnoi
Advertisment