टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, वाशिंगटन सुंदर जल्द होंगे टीम में शामिल

Washington Sundar Fitness Update: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वाशिंगटन सुंदर जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं.

Washington Sundar Fitness Update: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वाशिंगटन सुंदर जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mumbai indians can still reach in playoffs here is new scenario

mumbai indians can still reach in playoffs here is new scenario

Washington Sundar Fitness Update: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर फिट हो चुके हैं और जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं. हालांकि, अब तक इस मामले पर बीसीसीआई या क्रिकेटर की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.

Advertisment

Washington Sundar जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

26 साल के भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर 11 जनवरी को बड़ौदा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हैं, वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्शन कमेटी के सूत्रों का कहना है कि वह ICC इवेंट के लिए तैयार होंगे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह एक-दो दिन में बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर देंगे और फिर जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.

कैसे लगी थी वाशिंगटन सुंदर को चोट?

वडोदरा के BCA स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया पहले बॉलिंग करने उतरी थी. जहां, बॉलिंग करते हुए वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह सिर्फ 5 ओवर बॉलिंग कर मैदान से बाहर चले गए थे. उस वक्त अपनी बाईं निचली पसली के हिस्से में तेज दर्द की शिकायत की थी, उनका फिर स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद से वह CoE भेजा गया था.

वॉर्मअप मैच का हिस्सा होंगे तिलक वर्मा

7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. मगर, इससे पहले टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के साथ एक वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तिलक वर्मा 4 फरवरी को खेले जाने वाले वार्म-अप मैच का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले टॉप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, जानिए लिस्ट में कौन किस नंबर पर है काबिज?

Washington Sundar
Advertisment