UPW vs MI WPL 2026: मेग लेनिंग और लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी, यूपी ने मुंबई को दिया 188 का लक्ष्य

UPW vs MI WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मैच यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इसमें यूपी ने 187 रन बनाए हैं.

UPW vs MI WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मैच यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इसमें यूपी ने 187 रन बनाए हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
UPW vs MI WPL 2026

UPW vs MI WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

UPW vs MI WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने यूपी की कैप्टन मेग लेनिंग को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान मेग लेनिंग और पीवी लिचफील्ड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं. 

Advertisment

यूपी वॉरियर्स की खराब रही शुरुआत

इस मैच में यूपी वॉरियर्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मेग लेनिंग और किरण नवगिरे आईं. टीम की शुरुआत खराब रही और नवगिर पारी की चौथी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गईं. इसके बाद क्रीज पर आईं पीवी लिचफील्ड ने कप्तान मेग लेनिंग के साथ मिलकर पारी को 124 तक पहुंचाया. इन दोनों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेलीं. 

लेनिंग और लिचफील्ड ने जड़े अर्धशतक

पीवी लिचफील्ड ने 37 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 164.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 61 रनों की पारी खेली. लिचफील्ड को अमनजोत कौर ने आउट किया. टीम के लिए मेग लेनिंग ने 45 बॉल में 11 चौके और 2 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेली. लेनिंग को हेली मैथ्यूज ने अमनजोत कौर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की रहा दिखाई. 

नेट और कर ने चटकाए 2-2 विकेट

इन दोनों के अलावा टीम के लिए हरलीन देओल ने 25 रनों का योगदान दिया, जबकि क्लो ट्रायोन ने 21 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से नेट साइवर ब्रंट ने 2 और अमेलिया कर ने 3 विकेट अपने नाम किए. नेट ने 19वें ओवर में दो बॉल पर दो विकेट अपने नाम किए, जबकि अमेलिया कर ने 20वें ओवर में 3 विकेट हासिल किए. इन दोनों गेंदबाजों ने यूपी को 200 से नीचे रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस 

ये भी पढ़ें :WPL 2026: नए रंग में दिखेगी यूपी वॉरियर्स, आज लड़कियों की शिक्षा के प्रति बढ़ाएगी जागरूकता

Phoebe Litchfield WPL 2026 UPW vs MI
Advertisment