/newsnation/media/media_files/2026/01/22/upw-vs-gg-wpl-2026-2026-01-22-18-53-49.jpg)
UPW vs GG WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
UPW vs GG WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 14वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए यूपी की कप्तान मेग लेनिंग और गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर आईं. इस दौरान यूपी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग-11 में 1 बदलाव हुआ है.
टॉस पर क्या बोलीं दोनों कप्तान
यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम बॉलिंग करने जा रहे हैं. अगर हम गुजरात पर शुरू में ही थोड़ा प्रेशर डाल सकें तो अच्छा होगा. अभी से ओस पड़ रही है. कंडीशन को देखना बहुत जरूरी है. शायद यहां नवी मुंबई जितना बाउंस न हो. हमारे लिए वही टीम है, जो पिछले मैच में खेली थी.
🚨 Toss 🚨@UPWarriorz elected to field against @Giant_Cricket
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
Updates ▶️ https://t.co/Nlx8ASrDqO#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvUPWpic.twitter.com/vWdWPFPonq
गुजरात जायंट्स की कप्तानी एश्ले गार्डनर ने कहा, 'हम भी बॉलिंग ही करना चाहते थे. उम्मीद है कि हम यहां जल्दी ही माहौल बना लेंगे. यह अच्छी बात है कि हम बैटिंग से जल्दी माहौल बना सकते हैं. हमारे लिए टीम में जॉर्जिया वेयरहम की जगह डैनी वायट आई हैं.
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11
UPW : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
GG : बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, डैनी व्याट-हॉज, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: RCB के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट को मात देकर टीम में लौटी खतरनाक ऑलराउंडर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us