UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात जायंट्स करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां देखें प्लेइंग-11

UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. यहां देखें कि दोनों की प्लेइंग-11 कैसी है.

UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. यहां देखें कि दोनों की प्लेइंग-11 कैसी है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
UPW vs GG WPL 2026

UPW vs GG WPL 2026 Photograph: (X/WPL)

UPW vs GG WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 14वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए यूपी की कप्तान मेग लेनिंग और गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर आईं. इस दौरान यूपी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग-11 में 1 बदलाव हुआ है. 

Advertisment

टॉस पर क्या बोलीं दोनों कप्तान

यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम बॉलिंग करने जा रहे हैं. अगर हम गुजरात पर शुरू में ही थोड़ा प्रेशर डाल सकें तो अच्छा होगा. अभी से ओस पड़ रही है. कंडीशन को देखना बहुत जरूरी है. शायद यहां नवी मुंबई जितना बाउंस न हो. हमारे लिए वही टीम है, जो पिछले मैच में खेली थी.

गुजरात जायंट्स की कप्तानी एश्ले गार्डनर ने कहा, 'हम भी बॉलिंग ही करना चाहते थे. उम्मीद है कि हम यहां जल्दी ही माहौल बना लेंगे. यह अच्छी बात है कि हम बैटिंग से जल्दी माहौल बना सकते हैं. हमारे लिए टीम में जॉर्जिया वेयरहम की जगह डैनी वायट आई हैं.

यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 

UPW : मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

GG : बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, डैनी व्याट-हॉज, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), काश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी.

ये भी पढ़ें : WPL 2026: RCB के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट को मात देकर टीम में लौटी खतरनाक ऑलराउंडर

Deepti Sharma WPL 2026 UPW vs GG
Advertisment