/newsnation/media/media_files/2026/01/22/upw-vs-gg-wpl-2026-2026-01-22-20-35-11.jpg)
UPW vs GG WPL 2026 Photograph: (X/WPL)
UPW vs GG WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मैच में यूपी वॉरियर्स को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में 45 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. यूपी के लिए इस मैच में बल्ले के साथ पीवी लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं गेंद के साथ गुजरात के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे अधिक विकेट चटकाए.
गुजरात ने यूपी को 45 रनों से हराया
इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए. इस लक्ष्य पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 17.3 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई और 45 रनों से मुकाबला हार गई. इस हार के साथ यूपी के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है.
Sophie Devine finishes proceedings in style 🥳@Giant_Cricket are back to winning ways with a comprehensive 4⃣5⃣-run victory over #UPW 🧡
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
Updates ▶️ https://t.co/Nlx8ASr5Bg#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvUPWpic.twitter.com/tJ4pyhmOc6
यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी रही फ्लोप
गुजरात जायंट्स से जीत के लिए मिले 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स के लिए पारी की शुरुआत कप्तान मेग लेनिंग और किरण नवगिरे ने की. यूपी की शुरुआत खराब रही और किरण 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. लेनिंग 14 रन बनाकर आउट हुई.
यूपी के लिए सबसे ज्यादा रन पीबी लिचफील्ड ने बनाए. उन्होंने 27 बॉल में 5 चौकों के साथ 32 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए क्लोई ट्रायोन ने 22 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 30 रनों की पारी खेली.
राजेश्वरी और रेणुका ने बिखेरा जलवा
यूपी के लिए मेग लेनिंग, पीबी लिचफील्ड और क्लोई ट्रायोन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया. गुजरात के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
गुजरात के लिए मूनी और सोफी ने खेली शानदार पारी
इससे पहले टॉस हारने के बाद गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. टीम के लिए बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. बेथ मूनी ने टीम के लिए 34 बॉल में 5 चौकों के साथ 111.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
1⃣2⃣ overs done ✅
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
Sophie Devine and Beth Mooney with the acceleration 🚗#GG are 86/3.
Updates ▶️ https://t.co/Nlx8ASrDqO#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvUPW | @Giant_Cricketpic.twitter.com/CCCS0wroBk
इसके अलावा टीम के लिए सोफी डिवाइन ने बेहतरीन पारी खेली और अंतिम ओवर में रन बनाए. डिवाइन ने 42 बॉल में 2 चौके और 3 छक्के के साथ 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. यूपी वॉरियर्स के लिए क्रांति गौड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें :WPL 2026: RCB के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट को मात देकर टीम में लौटी खतरनाक ऑलराउंडर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us