/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/18/smriti-mandhana-hd-after-a-match-wzq0rfouag0r9gy8-59.jpg)
update icc ranking smriti mandhana gains harmanpreet kaur loses( Photo Credit : Social Media)
टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मंगलवार यानि 18 जुलाई को अपना 28वां बर्थडे मना रही हैं. सोशल मीडिया पर मंधाना को ढ़ेरों बधाईयां मिल रही हैं. वहीं इस बीच ICC ने उन्हें एक खास तोहफा दिया है. असल में, आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें स्मृति मंधाना को फायदा हुआ है और वह एक पायदान ऊपर पहुंच गई है. जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को नुकसान झेलना पड़ा है और वह 8वें नंबर पर खिसक आई हैं.
Smriti Mandhana को हुआ है फायदा
New No.1 ODI batter 🏅
— ICC (@ICC) July 18, 2023
New No.1 ODI all-rounder 🎖
Two #Ashes stars have surged to the top in the latest @MRFWorldwide ICC Women's Player Rankings 📈
बांग्लादेश के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 153 रन पर ही सिमट गई थी. जवाब में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम से और खराब बैटिंग देखने को मिली और पूरी टीम 113 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में स्मृति मंधाना 11 के स्कोर पर ही आउट हो गई थीं. मगर, उस हार के बावजूद ताजा ICC रैंकिंग में स्मृति मंधाना को फायदा हुआ है. वह एक पायदान ऊपर यानि 6वें स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं कैप्टन हरमन को नुकसान हुआ है और 702 अंकों के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें : 'मेरा कोई दोस्त नहीं है...' बहुत दुखी हैं Prithvi Shaw, पूरी कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू
बॉलर और ऑलराउंडर की रैंकिंग
अब यदि महिला गेंदबाजों की रैंकिंग पर गौर करें, तो बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं. वह इस लिस्ट में मौजूद एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं.वहीं ऑलराउंडर की लिस्ट में दीप्ति शर्मा टॉप-10 में मौजूद एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. वह 7वें स्थान पर हैं. श्रीलंका की चमारी अटापट्टू बल्लेबाजों के वनडे रैंकिंग में केवल दो सप्ताह ही शीर्ष पर काबिज रहीं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us