/newsnation/media/media_files/2026/01/20/under-19-world-cup-2026-these-4-teams-qualify-in-super-8-here-are-all-team-names-2026-01-20-11-34-58.jpg)
under-19 world cup 2026 these 4 teams qualify in super 8 here are all team names Photograph: (X/BCCI)
Under 19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की और लगातार 2 मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब टूर्नामेंट में चार टीमें सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं और अब चार टीमों की जगह बाकी है. तो आइए जानते हैं कौन सी टीमें हैं, जो दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं.
श्रीलंका
ग्रुप-ए में से श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लंकाई टीम ने 2 लीग मैच खेले और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की. नतीजन, 4 अंकों के साथ और +3.090 नेट रन रेट के साथ ये टीम सुपर-8 में पहुंच गई है. अब लंकाई टीम अपना आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 23 जनवरी को खेलेगी.
टीम इंडिया
अंडर-19 विश्व कप 2026 में सबसे पहले टीम इंडिया ही सुपर-8 में पहुंची. भारत ने अपने पहले लीग मैच में अमेरिका को और फिर दूसरे लीग मैच में बांग्लादेश को धूल चटाई. ग्रुप-बी में शामिल भारतीय टीम 4 अंकों के साथ सुपर-8 में पहुंच गई. अब टीम इंडिया अपना अगला लीग मैच न्यूजीलैंड के साथ 24 जनवरी को खेलेगी.
Vihaan Malhotra is the Player of the Match for his fantastic spell 🙌
— BCCI (@BCCI) January 17, 2026
India U19 clinch a thriller by 18 runs (DLS Method) to make it 2⃣ wins out of 2⃣ 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/8P6KxkszO5#U19WorldCuppic.twitter.com/uEen5eU9X3
इंग्लैंड
ग्रुप-C से इंग्लैंड की टीम ने सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. इंग्लिश टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की. 4 अंकों के साथ सुपर-8 में पहुंच गई. अब इंग्लैंड अपना आखिरी लीग मैच 21 जनवरी को स्कॉटलैंड के साथ खेलेगी. आपको बता दें, पाकिस्तान की टीम भी इसी ग्रुप का हिस्सा है और अब तक उसने एक ही मैच जीता है. ऐसे में पाक पर पहले ही राउंड से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
अफगानिस्तान
ग्रुप-D से अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही मैच जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे राउंड में जगह बनाई. अब अफगान टीम अपना अगला मैच तंजानिया के साथ 21 जनवरी को खेलना है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं RCB की लॉरेन बेल? जिनकी खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, PHOTOS देख आप भी कहेंगे WOW
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us