IND vs ENG: भारत की सीनियर टीम के अलावा अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मगर, भारत ने इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया है. इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा वैभव सूर्यवंशी ने किया है.
5वां वनडे हारी युवा भारतीय टीम
इंग्लैंड के साथ खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी यानि 5वें टेस्ट मैच में आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, भारतीय टीम 50 ओवर में 210 रन ही बना सकी. जवाब में इंग्लिश टीम ने 31.1 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की.
3-2 से टीम इंडिया ने जीती सीरीज
भारत की युवा टीम ने इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज कर ली है. सीरीज का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता था, फिर दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर भारतीय टीम ने वापसी की और बैक टू बैक 2 मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली थी, जिसकी वजह से आखिरी वनडे मैच हारने के बावजूद भारत ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की.
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वैभव सूर्यवंशी इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वैभव ने 71 के औसत और 174 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी चौथे मैच में आई, जब वह 143 रन बनाकर लौटे. वनडे सीरीज में वैभव के बल्ले से 30 चौके और 29 छक्के देखने को मिले.
ये भी पढ़ें: 'दोबारा ऐसा मौका मिला, फिर ऐसा ही करूंगा', वियान मुल्डर ने बताया, क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत ने खेले हैं 19 टेस्ट, आइए जानते हैं कितने मैचों में मिली जीत और कितने में हार