/newsnation/media/media_files/2025/12/14/under-19-asia-cup-2025-inning-update-2025-12-14-14-48-48.jpg)
Under-19 Asia Cup 2025 inning update
Under-19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और 47वें ओवर की पहली गेंद पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी एरोन जॉर्ज ने खेली, जो 85 रन बनाकर आउट हुए. आइए जानते हैं कि किसने कैसा प्रदर्शन किया.
भारतीय टीम 240 के स्कोर पर हुई ऑलआउट
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कुछ खास बल्लेबाजी नहीं देखने को मिली. वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके बाद आयुष म्हात्रे और एरोन जॉर्ज के बीच पार्टनरशिप बनी, लेकिन तभी आयुष 38(25) रन बनाकर आउट हुए.
फिर विहान मल्होत्रा 12, वेदांत त्रिवेदी 7, अभिज्ञान कुंडु 22, कनिष्क चौहान 46, खिलान पटेल 6, हेनिल पटेल 12 और दीपेश देवेंद्रन 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, एरोन जॉर्ज ने भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और वह 85 रन बनाकर आउट हुए थे.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
Aaron George's crucial 85(88) helps India U19 set a target of 2⃣4⃣1⃣🎯
Over to our bowlers 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/9FOzWb0aN7#MensU19AsiaCup2025pic.twitter.com/DLtJk3EfRa
पाकिस्तान की ओर से हुई अच्छी गेंदबाजी
भारत के सामने पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली है. मोहम्मद सय्यम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, निकब शफीक ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अली रजा और अहमद हुसैन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: भारतीय टीम 240 के स्कोर पर हुई ऑलआउट, अब गेंदबाजों के कंधों पर जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us