IND U19 VS PAK U19 Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान रहे जीत के हीरो

IND U19 VS PAK U19 Highlights: भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट लिए और जीत के हीरो रहे.

IND U19 VS PAK U19 Highlights: भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट लिए और जीत के हीरो रहे.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs PAK Under-19 Asia Cup 2025

IND vs PAK Under-19 Asia Cup 2025

IND U19 VS PAK U19 Highlights: भारतीय टीम नेअंडर-19 एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 240 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवरों में 150 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम ने 5 साल बाद अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान को हराया है.

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान के लिए हुजैफा अहसान ने सबसे ज्यादा 83 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि किशन सिंह ने 2 लिकेट लिए. वहीं खिलन पटेल और वैभव सूर्यवंशी को 1-1 सफलता मिली. 

  • Dec 14, 2025 18:01 IST

    हुजैफा अहसान 70 रन बनाकर हुए आउट

    पाकिस्तान की टीम ने अपना 8वां विकेट गंवा दिया है. हुजैफा अहसान जो सेट बैट्समेन थे वो आउट हो गए हैं. उन्होंने ने 83 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान को अभी भी 60 गेंद पर 101 रनों की जरूरत है.



  • Dec 14, 2025 17:33 IST

    पाकिस्तान की हालत खराब

    पाकिस्तानी टीम को छठां झटका लगा है. हमजा जहूर के रूप में पाकिस्तान को 6वां झटका लगा है. वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 112 रन बै. हुजैफा अहसान अर्धशतक लगाकर नाबाद खेल रहे हैं. 



  • Dec 14, 2025 17:17 IST

    वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी कप्तान को किया आउट

    पाकिस्तान को पांचवा झटका लगा है. पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ आउट हो चुके हैं. उन्होंने 34 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. उन्हें वैभव सूर्यवंशी ने आउट किया.



  • Dec 14, 2025 16:49 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: 20 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 56 रन

    भारत के दिए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में एक के बाद एक झटके लगे. पांचवें विकेट के लिए फरहाम यूसफ और हुसैफा अहसान के बीच पार्टनरशिप बन रही है. पाकिस्तान ने 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए हैं.



  • Dec 14, 2025 16:22 IST

    उस्मान खान 16 रन बनाकर हुए आउट

    पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान के रूप में भारत ने चौथा विकेट चटका दिया है. उस्मान ने 42 गेंदों का सामना किया, जिसमें वह 16 रन बनाकर आउट हुए. 



  • Dec 14, 2025 16:20 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: भारत को मिली तीसरी सफलता

    भारत को तीसरी सफलता अहमद हुसैन के रूप में मिली है. हुसैन ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. दीपेश दीवेंद्रन ने पाकिस्तान के खिलाफ ये तीसरा विकेट लिया है.



  • Dec 14, 2025 16:12 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: अली हसन बलोच हुए आउट

    अली हसन बलोच के रूप में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. अली ने 6 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह शून्य पर ही आउट हो गए. वह खाता खोलने में भी सफल नहीं हुए.



  • Dec 14, 2025 16:06 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: शुरुआती 10 ओवर में बने 23 रन

    पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए उस्मान खान और समीर मिन्हास ओपनिंग करने आए. पाकिस्तान को पहला झटका समीर मिन्हास के रूप में लगा, जो 20 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए.



  • Dec 14, 2025 15:52 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत

    अंडर-19 एशिया कप में भारत के दिए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतर चुकी है. पाकिस्तान की ओर से उस्मान खान और समीर मिन्हास ओपनिंग करने आए हैं.



  • Dec 14, 2025 14:54 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: भारतीय टीम 240 पर हुई ऑलआउट

    पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 240 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. 47वें ओवर में दीपेश देवेंद्रन के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा. भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली एरोन जॉर्ज ने, जो 85 रन बनाकर आउट हुए थे. उनकी बदौलत ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.



  • Dec 14, 2025 14:48 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: हेनिल पटेल हुए आउट

    हेनिल पटेल के रूप में भारत का 9वां विकेट गिरा. हेनिल 20 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 1 छक्का भी लगाया.



  • Dec 14, 2025 14:40 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: कनिष्क चौहान हुए 46 रन बनाकर आउट

    पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारत को 8वां झटका कनिष्क चौहान के रूप में लगा. कनिष्क चौहान 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 46 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए.



  • Dec 14, 2025 14:25 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: खिलान पटेल 6 रन बनाकर हुए आउट

    पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खिलान पटेल ने कोशिश की, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके. वह 12 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद सय्यम ने आउट किया.



  • Dec 14, 2025 14:03 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: पार्टनरशिप बनाने को देख रहा भारत

    भारतीय क्रिकेट टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी है. अब कनिष्क चौहान और खिलान पटेल क्रीज पर मौजूद हैं, जो पार्टनरशिप बनाकर भारत को बड़े स्कोर की ओर ले जाना चाहेंगे.



  • Dec 14, 2025 13:40 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: भारत को लगा 6वां झटका

    पाकिस्तान के सामने भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिता पा रहे हैं. एक छोर से विकेट संभालकर बल्लेबाजी कर रहे एरोन जॉर्ज के रूप में भारत को छठवां झटका लगा है. जॉर्ज 88 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया.



  • Dec 14, 2025 13:37 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: अभिज्ञान कुंडू 22 रन बनाकर हुए आउट

    अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अभिज्ञान कुंडू ने शानदार बल्लेबाजी की और 22 रन बनाकर आउट हो गए. कुंडू ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 छक्के के साथ उन्होंने 22 रन बनाए.



  • Dec 14, 2025 13:09 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: एरोन जॉर्ज ने पूरी की फिफ्टी

    पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मैच में जहां एक छोर से विकेट गिर रहे हैं, वहीं आरोन जॉर्ज शानदार बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 61 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.



  • Dec 14, 2025 12:58 IST

    वेदांत त्रिवेदी 7 रन बनाकर हुए आउट

    पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत को चौथा झटका वेदांत त्रिवेदी के रूप में लगा है. इस दौरान वह सिर्फ 7 रन बनाकर हुए आउट. उन्हें आउट करने के लिए अहमद हुसैन ने एक कामल का कैच लपका.



  • Dec 14, 2025 12:41 IST

    विहान मल्होत्रा 12 रन बनाकर हुए आउट

    टीम इंडिया को तीसरा झटका विहान मल्होत्रा के रूप में लगा. विहान ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसपर वह 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए.



  • Dec 14, 2025 12:11 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: आयुष म्हाब्रे हुए आउट

    टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे अच्छे दिख रहे थे, लेकिन मोहम्मद सय्यम ने पाकिस्तान के लिए एक और सफलता हासिल की और भारतीय कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आयुष ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें 38 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा.



  • Dec 14, 2025 11:53 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: वैभव सूर्यवंशी से हो गई गलती



  • Dec 14, 2025 11:34 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: वैभव सूर्यवंशी 5 रन बनाकर हुए आउट

    पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने आए भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.



  • Dec 14, 2025 11:32 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने चुनी गेंदबाजी

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जहां, भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है.



  • Dec 14, 2025 10:46 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: 171 रन बनाकर आ रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

    अंडर-19 एशिया कप 2025 में यूएई के साथ खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी नेअपनी पारी में 95 गेंदों का सामना किया, जिसमें 171 रनों की धाकड़ पारी खेली, जो उनका लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा. अब टूर्नामेंट के दूसरे मैच में एक बार फिर वैभव के बल्ले से भारतीय खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.



  • Dec 14, 2025 10:25 IST

    IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: बारिश के कारण देरी से होगा टॉस

    भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस तय समय पर नहीं हो सका. असल में, दुबई में बारिश हो रही है, जिसके कारण टॉस टाइम पर नहीं हो सका है.



  • Dec 14, 2025 10:14 IST

    कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

    भारत औरUAEके बीचU19एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network)पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1SDऔरHD,सोनी स्पोर्ट्स टेन 3SDऔरHD,सोनी स्पोर्ट्स टेन 4SDपर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV)ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.



under 19 asia cup
Advertisment