काउंटी चैंपियनशिप में मिडलसेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे उमेश यादव, कॉन्ट्रैक्ट हुआ साइन

उमेश यादव अब काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) रॉयल लंदन वनडे कप में मिडिलसेक्स (Middlesex) का हिस्सा होंगे. भारतीय तेज गेंदबाज इस सीजन बचे बाकी मैचों में मिडिलसेक्स की ओर से खेलेंगे. 

author-image
Roshni Singh
New Update
Umesh Yadav

Umesh Yadav, Indian Cricketer ( Photo Credit : File Photo )

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को काफी वक्त से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. लेकिन अब उमेश यादव को एक बड़ी कामयाबी मिली है. अब उमेश यादव के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल उमेश यादव अब काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) रॉयल लंदन वनडे कप में मिडिलसेक्स (Middlesex) का हिस्सा होंगे. भारतीय तेज गेंदबाज इस सीजन बचे बाकी मैचों में मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. 

Advertisment

भारत के लिए खेल चुके हैं 52 टेस्ट 

उमेश यादव भारत के लिए अबतक 52 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका बेस्ट 133 रन देकर 19 विकेट रहा है. उमेश यादव ने टेस्ट मुकाबले में 3 बार 5 विकेट चटकाया है. वहीं एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav के शॉट्स ने विरोधियों का भी जिता दिल, England के कप्तान ने की जमकर तारीफ

वनडे में शानदार रहा है उमेश यादव का प्रदर्शन 

उमेश यादव ने भारत के लिए 75 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेले है. भारतीय तेज गेंदबाज ने 75 वनडे मैचों में 6.01 की इकोनॉमी और 33.63 की औसत से 106 विकेट अपने नाम किया है. उनका बेस्ट 31 रन देकर 4 विकेट है. 

Sports News रॉयल लंदन वनडे कप उमेश यादव Cricket News Umesh Yadav क्रिकेट न्यूज काउंटी चैंपियनशिप Middlesex मिडिलसेक्स County Championship Royal London One Day Cup
      
Advertisment