Advertisment

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बोले, शौकिया क्रिकेट पर प्रतिबंध, तो खिलाड़ी ने दिया ये जवाब

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉक क्राउले का मानना है कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे एहतियाती उपायों के साथ खेला जा सकता है. इसलिए ब्रिटिश सरकार को शौकिया क्रिकेट से प्रतिबंध हटा देना चाहिए.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
carona virus

प्रतीकात्‍मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉक क्राउले (Jock Crowley) का मानना है कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे एहतियाती उपायों के साथ खेला जा सकता है. इसलिए ब्रिटिश सरकार को शौकिया क्रिकेट से प्रतिबंध हटा देना चाहिए. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) ने कहा है कि शौकिया क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है, क्योंकि क्रिकेट की गेंद कोरोना वायरस की नैसर्गिक संवाहक है. 

जॉक क्राउले ने बीबीसी से कहा, सामुदायिक क्रिकेट की वापसी के लिए फैसला बदलने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमारे मित्र हैं जो ऐसा चाहते हैं. मेरा मानना है कि अब इसकी वापसी का समय आ गया है. उन्होंने कहा, आप क्रिकेट में सामाजिक दूरी आसानी से बनाकर रख सकते हैं. आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंद पर लार नहीं लगा सकते हैं और सामुदायिक स्तर पर भी आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः मैच टाई होने पर ट्राफी साझा करें, वनडे में सुपर ओवर की जरूरत नहीं, जानिए किसने कही ये बात

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को जुलाई के पहले सप्ताह में क्लब क्रिकेट की वापसी की उम्मीद है. जॉक क्राउले इंग्लैंड की उस 30 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से साउथम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी. जॉक क्राउले इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में जगह बनाने के लिए उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा, यह देखकर अच्छा लगता है. मुझे 2000 के दशक के शुरुआत की आस्ट्रेलियाई टीम याद है. तब कुछ वास्तव में बहुत अच्छे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई थी और इसलिए उनकी टीम मजबूत थी.

यह भी पढ़ें ः ICC चेयरमैन बनने के लिए जानिए कौन कौन है प्रबल दावेदार, सौरव गांगुली....

जॉक क्राउले ने कहा, उनके पास अभ्यास का इतना अच्छा माहौल था जहां हर कोई हमेशा सुधार का प्रयास करता था और मुझे लगता है कि इस समय हमारे यहां भी वैसी ही परिस्थितियां हैं. हमारे पास सभी अच्छे खिलाड़ी हैं जिससे आपको और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.

Source : Bhasha

Sports News UK New PM Boris Johnson Cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment