logo-image

T20 World Cup 2024 : यूगांडा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वालिफाई

Uganda Cricket Team : युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इसी के साथ इस टूर्नामेंट की सभी 20 टीमें तय हो गई हैं

Updated on: 30 Nov 2023, 03:52 PM

नई दिल्ली:

Uganda cricket team, T20 World Cup 2024 : युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. युगांडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले नामीबिया की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अफ्रीका क्वालिफायर्स के जरिए क्वलिफाई किया था. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में युगांडा के क्वालीफाई करने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी 20 टीमें तय हो गई है. 

यूगांडा ने जिम्बाब्वे को भी दी मात

T20 World Cup 2024 के लिए अफ्रीकी रीजन से सात टीमों के बीच क्वालीफायर राउंड खेला गया. जिसमें नामीबिया की टीम ने टॉप पर रहते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया. वहीं यूगांडा की टीम 6 मैचों में पांच जीतकर दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. वहीं जिम्बाब्वे की टीम का तीसरे स्थान पर प्वाइंट्स टेबल पर खत्म करना तय हो गया है. यूगांडा और नामीबिया ने 10-10 अंकों के साथ खत्म किया लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से नामीबिया की टीम टॉप पर काबिज रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले ही इस खिलाड़ी की गजब का डिमांड, 5 टीमों ने किया संपर्क

इन 20 टीमों ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएस की मेजबानी में होगा. इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. मेजबान होने के चलते वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और यूगांडा की टीम शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल ऑक्शन में इस भारतीय खिलाड़ी को मिलेगी मोटी रकम, आर अश्विन की बड़ी भविष्यवाणी