/newsnation/media/media_files/2026/01/16/u19-world-cup-2026-team-india-will-play-second-league-match-against-bangladesh-vaibhav-suryavanshi-come-in-action-2026-01-16-10-40-42.jpg)
U19 World Cup 2026 team india will play second league match against bangladesh vaibhav suryavanshi come in action
U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना यूएसए से हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली. अब सवाल उठता है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम कब मैदान पर उतरेगी? उसके सामने कौन सी टीम होगी? आइए इस आर्टिकल में आपको इन सभी सवालों का जवाब देते हैं...
दूसरा लीग मैच कब खेलेगा भारत?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम दूसरा लीग मैच 17 जनवरी को खेलना है. ये मैच बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मैच भी भारतीय समयानुसार, दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
किसके खिलाफ होगा मुकाबला?
टीम इंडिया टूर्नामेंट में ग्रुप-ए का हिस्सा हैं और अगला लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. यदि भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल होती है, तो वह प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में सफल होगी.
पहले मैच में अमेरिका को हराया
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 15, 2026
Henil Patel’s brilliant figures of 5️⃣/1️⃣6️⃣ help India U19 restrict USA U19 to 107 👏
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/AMFM5Bk4oI#U19WorldCuppic.twitter.com/Ro8Fy9Pkly
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम को 107 पर ही समेट दिया. फिर फिर बारिश के चलते DLS मैथड के तहत भारत को जीतने के लिए 37 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे आयुष म्हात्रे की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट (DLS मैथड) से जीत दर्ज की.
वैभव सूर्यवंशी से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद
अंडर-19 विश्व कप 2026 के पहले मैच में अमेरिका के सामने वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला और वह महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. मगर, अब सूर्यवंशी से अगले मैच में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी, क्योंकि वह खतरनाक फॉर्म में हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वैभव ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई यूथ ODI सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था.
U19 World Cup 2026 के लिए ऐसी है टीम इंडिया
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे? जहां होगा सीरीज विजेता का फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us