U19 World Cup 2026: भारत-पाकिस्तान में किस दिन होगा मुकाबला, जानिए इंडिया के सुपर-6 के मैचों का शेड्यूल

U19 World Cup 2026: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में धमाल मचा रही है. अब सुपर-6 में भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को तगड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

U19 World Cup 2026: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में धमाल मचा रही है. अब सुपर-6 में भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को तगड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
U19 World Cup 2026

U19 World Cup 2026 Photograph: (ICC)

U19 World Cup 2026: इंडिया अंडर-19 टीम ने आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर-6 में पहले ही प्रवेश कर लिया था. भारत ने लीग स्टेज के अपने सभी 3 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है. अब तक अजेय रही टीम इंडिया सुपर-6 में अपने मुकाबले जीतकर ग्रुप-2 में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी. 

Advertisment

सुपर-6 में 12 टीमें आजमाएंगी अपनी किस्मत 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लीग स्टेज के खत्म होने के बाद 12 टीमों को सुपर-6 में जगह दी गई है. गुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड को मौका दिया गया है. गुप-2 में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं. 

किन तारीखों को खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल

सुपर-6 में सभी टीमों को सिर्फ दो-दो मैच खेलने को मिलने वाले है. इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 टीमों के सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ऐसे में ग्रुप-1 और ग्रुप-2 से चार टीमें सेमीफाइनल खेलती हुई नजर आएंगी, जो 3 और 4 फरवरी को खेले जाएंगे. 

भारत कब और कहां किसके साथ खेलेगा अपने मैच

आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को भी सुपर-6 में दो मुकाबले खेलने हैं. ग्रुप-2 से भारत का पहला मैच 27 जनवरी को जिम्बाब्वे के साथ बुलावायो में होगा. ये मैच भारत में 1:30 बजे शुरू होगा. ये टूर्नामेंट का 30वां मैच होगा. 

इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-6 का अपना दूसरा मैच ग्रुप-2 से 1 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. ये मुकाबला भी बुलावायो में खेला जाने वाला है. ये टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला होगा. 

इस खिलाड़ी पर होंगी सबकी नजरें

इन बड़े मैचों में वैभव सूर्यवंशी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वैभव भारत के लिए आईपीएल, इमर्जिंग एशिया कप में खेले चुके हैं. वो भारत के लिए इंडिया ए की ओर से खेल चुके हैं. वो रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं. ऐसे में वो इन मैचों में अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान ने किया अगर T20 वर्ल्ड कप का बायकॉट, तो मिलेगी इतनी बड़ी सजा, पाक में खत्म हो जाएगा क्रिकेट

vaibhav suryavanshi india u-19 U19 World Cup 2026
Advertisment