पाकिस्तान ने किया अगर T20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट, तो मिलेगी इतनी बड़ी सजा, पाक में खत्म हो जाएगा क्रिकेट

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गई है. अगर पाकिस्तान भी अपना नाम वापस लेता है तो उसे क्या सजा मिलेगी, जानिए

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गई है. अगर पाकिस्तान भी अपना नाम वापस लेता है तो उसे क्या सजा मिलेगी, जानिए

author-image
Ashik Kumar
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाहर हो गई है. क्योंकि बांग्लादेश भारत में मैच नहीं खेलने के लिए नहीं आना चाहता था. ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर दिया. आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड को जगह दी है. अब स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को रिप्लेस कर दिया है. उनसे बांग्लादेश की जगह पर ग्रुप सी में मौका दिया गया है. वो वहीं मैच खेलने वाले है, जो शेड्यूल में पहले बांग्लादेश खेलने वाला था. 

Advertisment

इस सब के बीच बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की जमकर आलोचना की जा रही है. कई क्रिकेट बोर्ड और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी बांग्लादेश के इस फैसले की आलोचना की है और भारत को हर किसी के लिए पूरी तरह सुरक्षित बताया है. इसी बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश के फैसले का समर्थन किया है. 

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप से बॉयकॉट तो मिलेगी क्या सजा?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के समर्थन में है. पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी खुले मंच से बांग्लादेश का समर्थन कर रहे हैं. अगर पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस लेता है और भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करता है तो उसे क्या सजा मिलेगी. आईसीसी सजा के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर क्या एक्शन ले सकता हैं. आइए जानते हैं. 

आईसीसी दे सकती है पाकिस्तान को ये साज

अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करता है तो, आईसीसी सजा के तौर पर पाकिस्तान को किसी भी इंटरनेशनल टीम के साथ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलने देगी. ऐसे में उसके इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर खत्म हो सकता है. इसके साथ ही आईसीसी पाकिस्तान को एशिया कप में भाग लेने से रोक सकता है. पाकिस्तान के साथ कोई भी टीम क्रिकेट नहीं खेलेगी तो पाक में क्रिकेट ही खत्म हो जाएगा. 

इसके साथ ही आईसीसी अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट लीग पर भी बड़ा असर डाल सकती है. आईसीसी पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों (ओवरसीज प्लेयर) को एनओसी (NOC) नहीं देगी. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी ओवरसीज नहीं खेल पाएगा और पीएसएल को भारी धक्का लग सकता है. 

श्रीलंका में खेले जाएंगे पाकिस्तान के मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी पूर्ण रूप से भारत को करनी थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम भारत में आकर नहीं खेलना चाहती है. ऐसे में उसके मैच श्रीलंका में कराए जा रहे है, जिसके लिए श्रीलंका को संयुक्त मेजबान बनाया गया है. अब अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम बाहर लेता है तो उस पर आईसीसी का चाबुक चल सकता है. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: अभिषेक के पास गुवाहाटी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतिहास रचने से सिर्फ 3 कदम दूर

PAKISTAN CRICKET TEAM PCB T20 world Cup 2026
Advertisment