Advertisment

U-19 World Cup: राज बावा के दादा जी ने जीता था ओलंपिक में गोल्ड मेडल, युवराज सिंह से है ये समानता 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले राज बावा की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. राज बावा के दादा जी भी खेल जगत में धूम मचा चुके हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
Raj Bawa

Raj Bawa( Photo Credit : tweeter )

Advertisment

U-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के पांच विकेट झटकने वाले राज बावा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी करके इन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम को 189 रनों पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. राजा बावा ऑलराउंडर हैं और इस वर्ल्ड कप में गेंद-बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राज बावा की खास बात ये है कि उन्हें खेल विरासत में मिला है. उनके दादा जी त्रलोचन बावा हॉकी के इंटरनेशनल प्लेयर रहे हैं. वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे थे. साल 1948 में लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली हॉकी टीम में त्रलोचन वाबा भी थे.

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: ये काम नहीं किया तो मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगा पाएंगी टीमें 

राज बावा युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं. युवराज सिंह और राज बावा के करियर में एक समानता भी है. राज बावा के पिता सुखविंदर ने हॉकी और क्रिकेट, दोनों में हाथ आजमाया था लेकिन चोट के कारण वह खेलों में सफलता नहीं पा सके. युवराज सिंह को पिता योगराज सिंह भी क्रिकेटर थे लेकिन वह भी सफल नहीं हो सके. जैसे युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धाक जमाकर अपने पिता के सपने को  पूरा किया, उसी तरह राज बावा भी क्रिकेट में धूम मचाकर अपने पिता के सपने को  पूरा कर रहे हैं. युवराज की तरह राज बावा भी ऑलराउंडर हैं. कमाल की बात ये भी है कि राज बावा के पिता बाद में ट्रेनर बन गए थे और उन्होंने युवराज सिंह को ट्रेनिंग दी है. 

बता दें कि 12 नवंबर 2002 को हिमाचल प्रदेश में जन्में राज अंगद बावा पहले एक्टर बनना चाहते थे लेकिन पिता और दादा की विरासत उन्हें खेलों की तरफ ले आई. एक स्टेडियम में मैच देखने के दौरान राज बावा ने क्रिकेटर बनने का फैसला कर लिया. पिता के सामने जब युवराज को ट्रेनिंग लेते देखा तभी से युवराज से प्रभावित हो गए. राज वाबा अंडर-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 4 विकेट ले चुके हैं, जबकि युगांडा के खिलाफ 162 रन की तूफानी पारी खेलकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए. 

Raj Angad Bawa Raj Bawa U-19 world cup ipl Yuvraj Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment