U-19 World Cup 2026: टीम इंडिया के साथ यूएसए की ओर से खेले 11 भारतीय मूल के प्लेयर, मैदान पर दिखा गजब नजारा

U-19 World Cup 2026: भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ यूएसेए की ओर से 11 भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलने के उतरे. इसके बाद सोशल मीडिया पर गजब रिएक्शन दिखा.

U-19 World Cup 2026: भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ यूएसेए की ओर से 11 भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलने के उतरे. इसके बाद सोशल मीडिया पर गजब रिएक्शन दिखा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
U-19 World Cup 2026

U-19 World Cup 2026 Photograph: (X/ICC and BCCI)

U-19 World Cup 2026: जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आज यानी 15 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप 2026 की शुरुआत हो चुकी है. भारत और यूएसए की अंडर-19 टीमों के बीच पहला मैच आज बुलावायो में खेला गया. इस मैच भारत की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं. टीम इंडिया में वैभव सूर्यवंशी एक स्टार खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं. आज के इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया.

Advertisment

यूएसए की प्लेइंग इलेवन में 11 भारतीय नाम

दरअसल, जब भारतीय कप्तान आयुष ने टॉस जीता तो उन्होंने यूएसए के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद जब अमेरिका की प्लेइंग-11 जब सामने आई तो उसने सभी को हैरान कर दिया. यूएसए के कप्तान ही नहीं बल्कि प्लेइंग-11 में शामिल सभी 11 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. ये देखने के बाद सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर फैंस हुए हैरान

यूएसए की प्लेइंग-11 में अमेरिकी मूल का कोई भी खिलाड़ी नहीं है. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे इंडिया-ए और इंडिया-बी का मुकाबला चल रहा है. क्योंकि यूएसए की ओर से मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ी भारतीय नाम के थे. भारत में जिस तरह के नाम होते हैं. यूएसए के खिलाड़ियों के नाम भी बिल्कुल वैसे ही हैं. क्योंकि वो सभी 11 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं.

पुणे से तालुख रखते हैं अमेरिका के कप्तान

अमेरिका की कप्तानी कर रहे उत्कर्ष श्रीवास्तव का जन्म पुणे में हुआ था. टीम में साहिल गर्ग और और अमरिंदर गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले हैं. विकेटकीपर/बल्लेबाज का नाम अर्जुन महेश है. ऋषभ शिम्पी तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.

अमेरिका की प्लेइंग-11 : साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पिडी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी.

इस समय मैच यूएसए की टीम 107 रनों पर ऑलआउट हो गई है. 

ये खबर भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 से पहले दिग्गज का बड़ा बयान, जानिए किस भारतीय खिलाड़ी पर लगाया दांव

USA Under 19 World Cup 2026 IND U-19 vs USA U-19
Advertisment