U-19 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के मैदान पर नहीं हुआ हैंडशेक, जानिए वजह

U-19 World Cup 2026: भारत ने बांग्लादेश के साथ नो हैंडशेक पॉलिसी को एक बार फिर फ्लो किया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान ने बांग्लादेशी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.

U-19 World Cup 2026: भारत ने बांग्लादेश के साथ नो हैंडशेक पॉलिसी को एक बार फिर फ्लो किया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान ने बांग्लादेशी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND U19 vs BAN U19

IND U19 vs BAN U19 Photograph: (X/Star sports)

U-19 World Cup 2026: भारत अंंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में आज बुलावायो में 7वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के उपकप्तान जवाद अबरार से हाथ मिलाने से मना कर दिया. ये सभी तब हुआ है, जब भारत और बांग्लादेश के बीच राजनैतिक रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. इससे पहले भारत पाकिस्तान से भी नो हैंडशेक पॉलिस अपना चुका है. 

Advertisment

आयुष ने नहीं मिलाया बांग्लादेशी कप्तान से हाथ

दरअसल, इस मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम की तबीयत खराब थी, जिसके चलते वो टॉस के लिए मैदान पर नहीं आए. उनकी जगह पर उप-कप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए आए. इस दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस का सिक्का उछाला और उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया.

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों राजनैतिक रिश्ते ठीक नहीं हैं. इसका असर खेल के मैदान पर भी दिख रहा है. बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध भारत कर रहा है. इसी कड़ी में आईपीएल से बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया गया. 

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया. बीसीबी चाहती है कि उसके मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जाएं, जहां पहले से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने मैच खेलने वाली है. अभी तक आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मामले को लेकर तकरार जारी है, जबकि आईसीसी ऐसा करने से साफ मना कर चुका है.

खिलाड़ियों के बीच दिखा ऐसा माहौल

अब इस सब का असर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिला है. टॉस से लेकर नेशनल एंथम तक दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से बात करने और हाथ मिलाने से परहेज किया.

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

India-Bangladesh U19 World Cup 2026 IND U19 VS BAN U19
Advertisment