15 अगस्त पर आप OTT पर देख सकते हैं क्रिकेट पर बनीं ये 9 फिल्में, 3 बायोपिक हैं लिस्ट में शामिल

15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस के मौके पर अगर आप क्रिकेट पर बनीं फिल्में देखना चाहते हैं, तो आइए आपको टॉप-9 फिल्मों के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताएंगे कि आपको ये किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे.

15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस के मौके पर अगर आप क्रिकेट पर बनीं फिल्में देखना चाहते हैं, तो आइए आपको टॉप-9 फिल्मों के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताएंगे कि आपको ये किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
top 9 bollywood movies based on cricket

top 9 bollywood movies based on cricket Photograph: (SOCIAL MEDIA)

15 अगस्त को भारत को आजादी मिले 79 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए शुक्रवार पूरा देश स्वतंत्रा दिवस का जश्न मनाएगा. इस मौके पर ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है और वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं. इस बार अगर आप 15 अगस्त के दिन घर पर हैं, तो आप क्रिकेट पर बनीं फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेट पर बनीं उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप OTT पर देख सकते हैं.

83 (नेटफ्लिक्स)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में इंग्लैंड की सरजमीं पर उस वक्त की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. रणबीर सिंह स्टारर फिल्म 83 को देखते हुए ऐसा लगेगा, मानो आप टाइम मशीन में बैठकर 1983 में पहुंच गए हैं और वर्ल्ड कप का लुफ्त उठा रहे हैं. इसलिए अगर अभी तक आपने इस फिल्म को ना देखा हो, तो 15 अगस्त को छुट्टी के दिन आराम से ये मूवी देख लें.

काई पो चे (Netflix)

2013 में आई काई पो चे फिल्म मशहूर राइटर चेतन भगत के नॉवेल “थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ” पर आधारित है. इस फिल्म में क्रिकेट और दोस्ती का खूबसूरत मेल दिखाया है, जो यकीनन आपको पसंद आएगी.

मिस्टर एंड मिसेस माही (Netflix)

मई 2024 में आई राजकुमार राव और जानवी कपूर स्टाटर फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही भी क्रिकेट पर बनी एक शानदार फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे क्रिकेट में असफल होने के बाद एक पति पहले अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाता है और फिर उसकी सफलता ही उसे चुभने लगती है. हालांकि, बाद में फिल्म की हैप्पी एंडिंग हो जाती है. फिल्म फुल एंटरटेनमेंट है, जो आपको कभी हंसाएगी और कभी इमोशनल कर देगी.

‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (Disney+ Hotstar)

महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक 2016 में आई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. अगर आप भी एमएस धोनी के फैन हैं, तो कभी भी इस मूवी को देख सकते हैं. आपको अच्छा लगेगा. 

घूमर (ZEE5)

अभिषेक बच्चन और सियामी खेर स्टारर फिल्म घूमर 2023 में आई, जो क्रिकेट पर बनी फिल्म है. एक्ट्रेस सियानी खेर अनीना नाम की लड़की का रेल प्ले कर रही है. फिल्म में सियानी अपनी जिंदगी में हुए हादसे से उबरकर एक हाथ से बॉलिंग करते हुए भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलती हैं, जिसके लिए अभिषेक बच्चन उन्हें ट्रेन करते हैं.

अजहर (SonyLIV)

ये फिल्म 90 के दशक मे भारतीय टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है. ये फिल्म मई 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया था.

जन्नत (Amazon Prime)

2008 में इमरान हाशमी स्टारर फिल्म जन्नत आई, जिसमें क्रिकेट में लगने वाले सट्टे और बैटिंग को दिखाया गया. मूवी में क्रिकेट के अलावा इमरान की प्यारी सी लव स्टोरी भी दिखाई गई है, जो आपको काफी पसंद आएगी. 

Sachin: A Billion Dreams (SonyLIV)

Sachin: A Billion Dreams फिल्म भारत के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के करियर पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो 2017 में आई थी.

इकबाल (Amazon Prime)

इस फिल्म में एक गूंगे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसने अने पिता के खिलाफ जाकर, शराबी को कोच बनाकर अपने सपने को पूरा किया और क्रिकेटर बना.

ये भी पढ़ें: 'मैं देखना चाहता था कि वह क्या करेंगे', रवि अश्विन ने ऐसे किया था वैभव सूर्यवंशी के गेम को टेस्ट, खुद सुनाया किस्सा

sports news in hindi cricket news in hindi independence-day Independence Day 2025
Advertisment