कौन है भारत का सबसे युवा टेस्ट कप्तान जिसनें 21 साल की उम्र में संभाली थी कमान, इस नंबर पर हैं शुभमन

Youngest Indian Test Captains: शुभमन गिल 25 साल और 9 महीने की उम्र में भारत की टेस्ट की कप्तानी करने जा रहे हैं, लेकिन गिल भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान नहीं हैं.

Youngest Indian Test Captains: शुभमन गिल 25 साल और 9 महीने की उम्र में भारत की टेस्ट की कप्तानी करने जा रहे हैं, लेकिन गिल भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान नहीं हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Youngest Indian Test Captains: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कल यानी 20 जून से होने जा रही है. इस सीरीज में 25 साल के शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान नहीं हैं. गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने हैं.

Advertisment

सबसे युवा भारतीय टेस्ट कप्तान 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें टाइगर पटौदी के नाम से जाना था उनके नाम दर्ज है. टाइगर पटौदी ने 21 साल और 3 महीने की उम्र में भारत की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने पहली बार साल 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की थी.

दूसरे नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर टेस्ट में भारत के सबसे युवा कप्तान की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने 23 साल और 5 महीने की उम्र में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने थे. कपिल देव इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कपिल देव ने 24 साल और 2 महीने की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने सिर्फ एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की है. उन्होंने 25 साल और 8 महीने की उम्र में एकमात्र टेस्ट में कप्तानी 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी.  

पांचवे सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनेंगे शुभमन गिल

शुभमन गिल अब भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं. गिल 25 साल और 9 महीने की उम्र में टेस्ट में भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं. हालांकि यह सीरीज गिल के लिए आसान नहीं होने वाली है. गिल पर इंग्लैंड में 18 साल के सूखे को खत्म करने का बड़ा दबाव होगा. बता दें कि टीम इंडिया 2007 के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

यह भी पढ़ें:  ये है वो खिलाड़ी जो दिल में छेद होने के बाद भी बना दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, सैकड़ों रिकॉर्ड पर करता है राज

यह भी पढ़ें:  SL vs BAN: बांग्लादेश ने जिस श्रीलंकाई खिलाड़ी को मैदान से किया था बाहर, अब उसी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, Video वायरल

यह भी पढ़ें:  'IPL तो हर साल आता है', शुभमन गिल का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-england शुभमन गिल Shubman Gill youngest Indian test captains
Advertisment