ये हैं लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-5 में शामिल हैं रोहित और विराट

Most List A runs For India: आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि भारत के लिए सबसे ज्यादा लिस्ट ए रन किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम टॉप-5 में शामिल हैं.

Most List A runs For India: आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि भारत के लिए सबसे ज्यादा लिस्ट ए रन किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम टॉप-5 में शामिल हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
top 5 indian batsmen with most list a runs sachin tendulkar virat kohli sourav gaunguly rohit sharma shikhar dhawan

top 5 indian batsmen with most list a runs sachin tendulkar virat kohli sourav gaunguly rohit sharma shikhar dhawan

Most List A runs For India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे वक्त बाद लिस्ट ए क्रिकेट में खेलते नजर आने वाले हैं. दोनों ही खिलाड़ी 24 दिसंबर को एक्शन में नजर आएंगे, जहां विराट दिल्ली और रोहित मुंबई का प्रतिनिधित्व करंगे. विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं, वहीं रोहित 7 सालों के बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत के लिए लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं? 

Advertisment

सचिन तेंदुलकर - 21999 रन (538 पारी)

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम नंबर-1 पर आता है. मास्टर-ब्लास्टर ने लिस्ट में 551 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 45.54 के औसत से 219999 रन बनाए. इस दौरान तेंदुलकर ने 60 शतक और 114 अर्धशतक लगाए.

विराट कोहली - 15999 रन (329 पारी)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने 342 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें उन्होंने 57.34 के औसत और 93.67 की स्ट्राइक रेट से 15999 रन बनाए हैं. विराट ने लिस्ट ए क्रिकेट में 57 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं.

सौरव गांगुली - 15622 रन (421 पारी)

भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली का नाम आता है. दादा ने भारत के लिए 437 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.32 के औसत से 15622 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 97 अर्धशतक लगाए हैं.

राहुल द्रविड़ - 15271 रन (449 पारी)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है. उन्होंने लिस्ट ए में 449 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.30 के औसत से 15271 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन ने 21 शतक और 112 अर्धशतक लगाए हैं.

रोहित शर्मा - 13758 रन (338 पारी)

इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम पांचवें नंबर पर आता है. रोहित ने भारत के लिए अब तक 350 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.95 के औसत से 13758 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

Virat Kohli Rohit Sharma Sachin tendulkar
Advertisment