/newsnation/media/media_files/2025/08/28/top-5-cricketer-with-most-sixes-in-t20-format-asia-cup-2025-08-28-18-14-36.jpg)
top 5 cricketer with most sixes in t20 format asia cup Photograph: (social media)
ASIA CUP: एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से होगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. क्रिकेट के गलियारों में इसी टूर्नामेंट की चर्चा है. तो आइए इस आर्टिकल में उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं. इस लिस्ट में 2 भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं.
नजीबुल्लाह जादरान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज नाइजबूुल्लाह जारदान के नाम पर टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. जारदान ने 8 मैच खेले, जिसमें 157.14 की स्ट्राइक रेट और 35.20 के औसत से 176 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के देखने को मिले और उन्होंने 6 चौके भी लगाए.
रहमनुल्लाह गुरबाज
लिस्ट में दूसरा नाम भी अफगान बल्लेबाज का ही है. जी हां, रहमनुल्लाह गुरबाज ने 5 मैचों में 163.44 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 छक्के जड़े और 8 चौके लगाए.
रोहित शर्मा
टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित ने 9 मैचों में 141.14 की स्ट्राइक रेट और 30.11 के औसत से 271 रन बनाए. इस दौरान हिटमैन ने 12 छक्के लगाए और 27 चौके लगाए. आपको बता दें, वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड हिटमैन के नाम पर ही दर्ज है. उन्होंने 28 छक्के लगाए हैं.
विराट कोहली
लिस्ट में चौथे नंबर पर रन मशीन विराट कोहली का नाम है. विराट वैसे तो अपने डाउन द ग्राउंड शॉट्स के लिए मशहूर हैं. लेकिन, उन्होंने एशिया कप में खेले गए 10 मैचों की 9 पारियों में 132 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 40 चौके लगाए.
बाबर हयात
लिस्ट में 5वां नाम हॉन्गकॉन्ग के बाबर हयात का है. हॉन्गकॉन्ग ने 5 मैचों में 146.87 की स्ट्राइक रेट और 47 के औसत से 235 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के लगाए और 22 चौके भी जड़े.
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने बताए उन 3 खिलाड़ियों के नाम, जो एशिया कप में साबित हो सकते हैं गेम चेंजर
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, 37 गेंदों में जड़ दिए इतने रन