ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जानिए किस नंबर पर हैं सचिन-विराट

Most Runs in International Cricket: क्या आपको मालूम है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं. लिस्ट में 2 भारतीय नाम शामिल हैं.

Most Runs in International Cricket: क्या आपको मालूम है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं. लिस्ट में 2 भारतीय नाम शामिल हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
top 5 batsmen with most international runs sachin tendulkar on top virat kohli number 3

top 5 batsmen with most international runs sachin tendulkar on top virat kohli number 3

Most Runs in International Cricket: नए साल के आगाज के साथ ही इस साल बनने और टूटने वाले रिकॉर्ड्स की चर्चा होने लगी है. बल्लेबाजों की बात करें, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में हमेशा से ही भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. अब अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे, तो लिस्ट में 2 भारतीय नाम नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं टॉप-5 में कौन-कौन से नाम शामिल हैं और लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली कौन से नंबर पर हैं.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. तेंदुलकर ने भारत के लिए 664 मैचों की 782 पारियों में 48.52 के औसत से 34357 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए.

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने 594 मुकाबलों की 666 पारियों में 66.68 की स्ट्राइक रेट से 28016 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 63 शतक और 153 अर्धशतक लगाए हैं. 

विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. रन मशीन विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 556 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 623 पारियों में उन्होंने 52.58 के औसत और 79.45 की स्ट्राइक रेट से 27975 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 84 शतक और 145 अर्धशतक लगाए हैं.

रिकी पोंटिंग

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग ने कंगारू टीम के लिए 560 मैच खेले हैं, जिसकी 668 पारियों में उन्होंने 52.58 के औसत और 68.48 की स्ट्राइक रेट से 27483 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 84 शतक और 145 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 71 शतक और 146 अर्धशतक निकले.

महेला जयवर्धने

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम आता है. जयवर्धने ने लंकाई टीम की ओर से 652 मुकाबले खेले, जिसकी 725 पारियों में उन्होंने 39.15 के औसत और 64.73 की स्ट्राइक रेट से 25957 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 54 शतक और 136 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:साल 2026 में विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड, नंबर-2 वाले के लिए तो बनाने हैं सिर्फ 42 रन

Virat Kohli Sachin tendulkar
Advertisment