Asia Cup 2025: पाकिस्तान के नाम है एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, टॉप-10 में इस नंबर पर है Team India

Highest Win by Runs in Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में रनों के हिसाब सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है.

Highest Win by Runs in Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में रनों के हिसाब सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Highest Victory Margin by Runs in Asia Cup-history T20 Format

Highest Victory Margin by Runs in Asia Cup-history T20 Format Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और श्रीलंका का दबदबा रहा है. टीम इंडिया ने 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका की टीम 6 बार चैपियन बनी है. अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है, जिसमें से 2 बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. अब 2025 तीसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि टी20 एशिया कप में रनों के अंतर से टॉप-10 सबसे बड़ी जीत कौन सी है. 

पाकिस्तान के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

Advertisment

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 में हांगकांग को 155 रनों के अंतर से हराया था. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है. भारत ने 2022 में ही अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया था. भारत और पाकिस्तान सिर्फ इन दोनों टीमों ने ही टी20 एशिया कप में 100 रनों से ज्यादा अंतर से जीत हासिल किया है.

वहीं तीसरे नंबर पर यूएई की टीम है. UAE ने 2016 में मीरपुर में ओमान को 71 रनों से हराया था. वहीं चौथे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है. अफगानिस्तान ने 2016 में ही मीरपुर के मैदान पर हांगकांग को 66 रनों से हराया था. पांचवे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसने 2016 में ही UAE को 51 रनों से हराया था.

टी20 एशिया कप की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान vs हांगकांग - 155 रन

भारत vs अफगानिस्तान - 101 रन

यूएई vs ओमान - 71 रन

अफगानिस्तान vs हांगकांग - 66 रन

बांग्लादेश vs यूएई - 51 रन

भारत vs बांग्लादेश - 45 रन

भारत vs हांगकांग 40 रन

बांग्लादेश vs श्रीलंका - 23 रन

श्रीलंका vs पाकिस्तान - 23 रन

यूएई vs अफगानिस्तान - 16 रन 

ODI एशिया कप में किसके नाम सबसे बड़ी जीत

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है. टीम इंडिया ने साल 2008 में हांगकांग के खिलाफ 256 रनों के अंतर से हराया था. टीम इंडिया इकलौती टीम है जो वनडे एशिया कप में किसी टीम के खिलाफ 250 या उससे ज्यादा रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल किया है. 

यह भी पढ़ें:  2023 एशिया कप के सबसे बड़े हीरो को इस बार नहीं मिली Team India में जगह, 6 विकेट लेकर भारत को बनाया था चैंपियन

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में इस अंपायर की एंट्री से टेंशन में भारतीय फैंस, वेस्टइंडीज को हरवाया था वर्ल्ड कप

PAKISTAN TEAM Asia Cup 2025 Team India cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment